परवेज अख्तर/सिवान : जिले के नगर थाना क्षेत्र के रामराज्य मोड़ स्थित एक कोचिंग सेंटर से पढ़ाई कर वापस घर लौट रहे छात्र को दूसरी कोचिंग के एक छात्र ने चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। स्थानीय लोगों व कोचिंग के अन्य साथियों की मदद से घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायल छात्र की पहचान थाना क्षेत्र के दखिन टोला निवासी सलाउद्दीन के 18 वर्षीय पुत्र विशाल अली के रूप में हुई। घटना के संबंध में घायल विशाल अली ने बताया कि वह सुबह अपने घर से साढ़े छह बजे रामराज्य मोड़ स्थित स्टैंडर्ड एजुकेशन सेंटर में पढ़ने गया था। जब वह क्लास खत्म कर 8.30 बजे कोचिंग से बाहर निकला। वैसे ही बगल में संचालित हो रहे कोचिंग में पढ़ने वाले मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अमलोरी-मीरापुर निवासी बब्लू सिद्दीकी ने बिना किसी कारण के आकर गाली-गलौज व मारपीट करने लगा। देखते ही देखते बब्लू ने उसके पेट पर चाकू से वार कर दिया और मौका देखकर फरार हो गया। परिजनों को जब मामले के बारे में जानकारी हुई तो सभी अस्पताल पहुंचे। घटना के बाद परिजनों को रो-रो कर बुरा हाल है। घटना की सूचना पाकर नगर थाना के पदाधिकारी सदर अस्पताल पहुंचे और घायल छात्र का फर्द बयान दर्ज कर मामले की जांच में जुट गए। इस संबंध में नगर इंस्पेक्टर जयप्रकाश पड़ित ने बताया कि घायल छात्र के बयान पर मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद अग्रतर कार्रवाई की जाएगी।
कोचिंग कर घर जा रहे छात्र को चाकू मार किया घायल
विज्ञापन