सारण के हाई स्कूलों में तीन दिवसीय टीकाकरण का महा अभियान चलेगा

0

एकमा: इस वर्ष होने वाली मैट्रिक की वार्षिक परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को कोविड रोधी वैक्सीन लगाना अनिवार्य कर दिया गया है। इसी को ध्यान में रखते हुए प्रखंड क्षेत्र के सभी हाई स्कूलों में गुरुवार से शनिवार तक तीन दिवसीय कोविड-19 वैक्सीनेशन का महा-अभियान आयोजित किया जाएगा। जिसमें 15 से 18 वर्ष के छात्र-छात्राओं को सुबह 9:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक वैक्सीनेशन किया जाएगा। इसके संबंधित एक ज़ूम एप पर मीटिंग बुधवार को अपराह्न 3.00 बजे आयोजित हुई।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

जिसमें प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ सत्येंद्र पाराशर, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कृष्ण किशोर महतो, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ साजन कुमार, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक राजू कुमार सहित सभी स्कूलों के प्रधानाध्यापक गण शामिल होकर तीन दिवसीय कोविड-19 टीकाकरण अभियान की शत प्रतिशत सफलता हेतु जरूरी विमर्श किया गया।

इसकी जानकारी देते हुए बीईओ कृष्ण किशोर महतो ने बताया कि उक्त महा अभियान की सफलता के लिए प्रखंड क्षेत्र के सभी हाईस्कूलों, उत्क्रमित माध्यमिक व अपग्रेड प्लस टू स्कूलों के प्रधानाध्यापकों/प्रभारी प्रधानाध्यापकों को अपने-अपने स्कूलों में टीकाकरण केन्द्रों पर संबंधित शिक्षक की तैनाती कर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की गई है।