परिजनो ने डीह छपिया तरैया निवासी बंटी कुमार गिरी एवं मुठना गिरी को आरोपित किया
छपरा: जिले के मशरक थाना क्षेत्र के शिउरी गांव निवासी सोना महतो की 14 वर्षीय पुत्रि अंजली का अपहरण शादी के नियत किए जाने का आरोप परिजनों ने लगाया है। युवती की माँ सरिता देवी ने मशरक थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है जिसमे कहा गया है कि एक सप्ताह पूर्व डूमरसन बाजार सब्जी खरीदने अंजली गई। देर शाम तक घर नही लौटने खोजबीन शुरू किया गया। स्थानीय लोगो ने डीह छपिया तरैया निवासी बंटी कुमार गिरी एवं मुठना गिरी बाइक पर बैठाकर ले गए। इनके घर पर पहुँचने ओर दोनो की बहन प्रियंका देवी लड़की को बरामद करने का आश्वासन दिया किन्तु एक सप्ताह बाद भी शादी के नियत से अपहरण किए गए बेटी को बरामद नही कराया गया। दर्ज कराई गई प्राथमिकी में सभी नामजद किए गए है । पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।
विज्ञापन