- दोहरे हत्याकांड में जांच शुरू, ईएमओ से बातचीत के मिले सुराग
- देर शाम तक थाना में नहीं दिया गया था आवेदन
- कई युवक पुलिस हिरासत में, पूछताछ जारी
✍️परवेज अख्तर/सिवान:
सिवान के बड़हरिया थाना क्षेत्र के बाबू हाता गांव समीप बुधवार की देर रात बदमाशों ने गोपालगंज के मांझागढ़ थाना क्षेत्र के सिपहा खास गांव के युवक और महिला की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना को उस समय अंजाम दिया गया जब दोनों बाइक पर सवार होकर सिवान से अपने गांव जा रहे थे। मृतकों की पहचान गोपालगंज जिले के मांझागढ़ थाना के सिपहा खास गांव निवासी शैलेश कुमार शर्मा उर्फ अनीश और इसी गांव की निकहत परवीन के रूप में हुई। दोनों के सीने में कट्टा से गोली मारी गई थी और गोली उनके सीने में फंसी हुई थी।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा स्वजनों को साैंप दिया। पुलिस ने घटनास्थल से एक गोली,एक मोबाइल और बाइक बरामद की है। हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका था।जानकारी के अनुसार शैलेश सिवान के चकिया रोड स्थित एक चिकित्सक के यहां कंपाउंडर के रूप में कार्य करता था।
निकहत परवीन की बहन का प्रसव सिवान में किसी महिला चिकित्सक के क्लीनिक में हुआ था और बुधवार को निकहत अपनी बहन से मिलने आई थी, संध्या में शैलेश और निकहत एक ही बाइक पर सवार होकर अपने घर जा रहे थे। तभी किसी ने दोनों की गोली मारकर हत्या कर दी। गश्त के दौरान पुलिस सड़क किनारे एक बाइक गिरा हुआ देख जांच को पहुंची तो दोनों को खून से लथपथ देखकर इलाज को सदर अस्पतााल भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। मामले में एसपी श्री शैलेश कुमार सिन्हा ने बताया कि दोहरे हत्याकांड की जांच हो रही है।हत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। जल्द ही घटना में शामिल बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
दोहरे हत्याकांड में जांच शुरू, ईएमओ से बातचीत के मिले सुराग
बड़हरिया थाना क्षेत्र के बाबू हाता गांव समीप बुधवार की देर रात बदमाशों ने मांझागढ़ थाना के सिपहा खास गांव निवासी शैलेश कुमार शर्मा उर्फ अनीश और इसी गांव की निकहत परवीन की गोली मारकर हत्या कर दी और दोनों के शव को सड़क किनारे फेंक दिया। इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। जांच के क्रम में ईएमओ मोबाइल एप के जरिए बातचीत की बात सामने आई है।पुलिस घटना स्थल के आस-पास लगे सीसी कैमरा के फुटेज की मदद ले रही है। एसपी श्री शैलेश कुमार सिन्हा ने कांड में शामिल बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए गुप्त सूचना के आधार पर टीम छापेमारी कर रही है।
देर शाम तक थाना में नहीं दिया था आवेदन
बड़हरिया थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि मृत युवक व महिला के मोबाइल को खंगाला जा रहा है, इसके बाद ही सही जानकारी मिल पाएगी। बताया कि स्वजनों द्वारा अभी तक कोई आवेदन नहीं मिला है,आवेदन मिलते ही इस पर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अपने स्तर से लगी है बहुत जल्द बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।