परवेज़ अख्तर/सिवान:- जिले के सिसवन थाना क्षेत्र के ग्यासपुर मठिया गांव में सरयू नदी में स्नान करने गए एक 18 वर्षीय युवक की डूबने से मौत हो गई। मृतक स्थानीय निवासी विक्रमा शर्मा का पुत्र मिथिलेश कुमार शर्मा था। वह गुरुवार की शाम अपने साथियों के साथ मठिया घाट पर स्नान करने के लिए गया था। अपने दोस्तों के साथ नदी में स्नान करने लगा, उसी समय वह गहरे पानी में चला गया, जिससे उसकी मौत हो गई।
विज्ञापन
सभी साथी घर वापस आ गए, मगर किसी ने मिथिलेश की ओर ध्यान नहीं दिया। शाम में परिजनों ने जब खोजबीन शुरू की तो उसका कपड़ा व चप्पल घाट पर मिला। शव की तलाश जारी है। सीओ इन्द्रवंश राय ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद एनडीआरएफ की टीम को नदी में शव तलाश करने के लिए लगाया गया है। मोटरवोट की जरिए शव की तलाश जारी है। समाचार लिखे जाने तक शव नहीं मिला था।

















