छपरा: आम आदमी पार्टी की बैठक गरखा विधानसभा क्षेत्र के माला गांव में राष्ट्र निर्माण भ्रष्टाचार पर नियंत्रण के लिए सदस्यता अभियान मणि शंकर सिंह के अध्यक्षता एवं आम आदमी पार्टी के संस्थापक सदस्य उमेश्वर सिंह उर्फ मुनि जी के संचालन में संपन्न हुआ। बैठक में मुख्य रूप क्षेत्रीय मुद्दा पर भी विचार हुआ। जिसमें राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार से 5 मांगे को रखा गया।
मांग नहीं माने जाने पर सारण के धरती से आम आदमी पार्टी शांतिपूर्ण ढंग से आंदोलन करेगी। मांगे प्रीपेड विद्युत बिल समाप्त हो साथ में 200 यूनिट बिजली फ्री हो लोकल मुसाफिर के यात्रा के लिए इंटरसिटी को चालू किया जाए। प्रधानमंत्री आवास योजना में घपला करने वालों को गिरफ्तार करके पैसा रिफंड हो आंगनबाड़ी केंद्रों से करोड़ों की वसूली बंद करके बच्चों को मेनू के हिसाब से भोजन दिया जाए। केंद्रीय प्रायोजित योजनाओं जैसे नल जल योजना के साथ अन्य योजनाओं सही क्रिया में किया जाए।
बैठक में पूर्व एसडीओ सभापति बैठा, पूर्व प्रचार्य राजवंशी सिंह, पूर्व संगठन प्रभारी प्रेम प्रताप सिंह, श्रवण, पूर्व संयोजक इंडिया अगेंस्ट करप्शन अजय सिंह, मिश्रीलाल पंडित, डॉक्टर अरुण शाह, अनिल कुमार, रोहित पासवान, पूर्व जिला परिषद प्रत्याशी रामकिशोर माझी, रामनाथ राम, वीरेंद्र पासवान, विनोद माझी, कमल पासवान, दीपक माझी, श्यामदेव माझी शिक्षक उर्फ मुकेश जी रंजीत कुमार राजू कुमार रीना देवी अनीता देवी शामिल थी।