आंदर: किसानों ने गेहूं के बीज के लिए जमकर किया हंगामा

0
mang
  • सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कराया शांत
  • कृषि विभाग के कर्मियों पर मिलीभगत का लगाया आरोप

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के आंदर प्रखंड के ई किसान भवन पर सोमवार की सुबह गेहूं के बीज के लिए किसानों ने जमकर हंगामा किया। कहना था कि पांच दिनों से वह सुबह से आकर लाइन में खड़े हो जाते हैं। शाम तक उनको कोई बहाना बनाकर वापस घर भेज दिया जाता है। उन्होंने कृषि विभाग के कर्मियों पर बिचौलियों से मिलीभगत का आरोप लगाया। कहा कि कृषि विभाग की लापरवाही से उनको किसी भी तरह का लाभ नहीं मिल रहा है। जिससे उनकी खेती पिछड़ रही है। किसानों का आरोप था कि लगातार प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगाने के बावजूद उन्हें किसी तरह का बीज नहीं मिल पाया है। जबकि इसके लिए उन्होंने ऑनलाइन आवेदन तक किया है। किसानों ने आरोप लगाया कि बिना किसी सूचना के सोमवार को अचानक गेहूं के बीज का वितरण किया गया था।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

जिसकी सूचना पर सैकड़ों किसान ई किसान भवन पर पहुंच गए। बीज के वितरण के संबंध में कर्मियों से पूछताछ शुरू कर दी। जिसमें पता चला कि कृषि विभाग के कर्मियों द्वारा कुछ चिन्हित लोगों को ही बीज का वितरण किया जा रहा है। जिस पर किसान नाराज होकर हंगामा करने लगे। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने किसानों को समझाकर मामला शांत कराया। कृषि विभाग के अधिकारियों से दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की हिदायत दी। तब जाकर सैकड़ों किसान शांत हुए। मौके पर रमेश यादव, राजू यादव, रमन यादव, शैलेंद्र पाठक, राजन कुमार राम, सचिन यादव, अरविंद राम, सुभाष यादव, बालेश्वर प्रसाद थे।