- अपने एक मित्र के साथ शौच करने गया था घायल
- बाइक सवार दो बदमासों ने मारी गोली,गिरफ्तार
परवेज अख्तर/एडिटर इन चीफ:
जिले के आंदर थाना के भरौली गांव में गुरुवार की रात्री तकरीबन 9:30 बजे दो बदमाशों ने भरौली गांव निवासी शंकर तिवारी का पुत्र रितेश कुमार तिवारी को गोली मारकर घायल कर दिया. गोलियों की तड़तड़ाहट से पूरे गांव में दहशत का माहौल कायम हो गया और वहां अफरा तफरी का माहौल बन गया. परिजनों ने आनन फानन में घायल को इलाज के लिये सीवान सदर अस्पताल ले गये. जहां चिकित्सकों ने घायल का स्थिति गंभीर देखते हुये पटना रेफर कर दिया. घटना के संबंध में घायल यूवक के परिजनों ने बताया की बीते वर्ष 2019 में दूर्गा पूजा के दौरान युवक को हाथ मे गोली मार कर घायल कर दिया था.इस मामले में अभिमन्यू कुमार सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.इधर जेल से बाहर आने के बाद उक्त बदमाश ने युवक से केश उठाने को लेकर दबाव देने लगा.लेकिन घायल के परिजन इस बात पर सहमत नही थे.गुरुवार की रात्रि घायल युवक रितेश और उसके मित्र प्रकाश शौच करने के लिए गए थे.इस दौरान बाइक सवार दो बदमाश आये और अंधाधुन गोली चलाने लगे रितेश को एक गोली मार दिया गोली रितेश के बाएं बगल कमर में लगी.जिसके बाद वह घायल हो गया.गोली की आवाज सुनकर परिजन एवं गांव के लोग इकट्ठा हो गए. ग्रामीणों को देख दोनों बदमाश भाग गए.घायलावस्था में घायल को सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायल को पीएमसीएच रेफर कर दिया. घटना की सूचना पुलिस को मिलते ही ऐन मौके से भागते क्रम में दोनों बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष श्री मनोज कुमार ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश धर्मपुर गांव निवासी अभिमन्यु कुमार सिंह एवं भरौली गांव निवासी धीरेंद्र कुमार सिंह है. वहीं पुलिस बादमाशों को गिरफ्तार कर उसका क्रिमनल हिस्ट्री पता लगा रही है.
घटना के छः महीने बाद जेल से बाहर आया था अभिमन्यु
बीते 2019 के घटना के बाद पुलिस ने अभिमन्यु कुमार सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.लेकिन बेल पर जेल से बाहर आते ही युवक पर अभिमन्यू युवक पर दबाव बनाने लगा.लेकिन यह मामला बहुत दिनों से चल रहा था.और अंत मे आरोपी ने दूसरी बार युवक को जान से मारने की नीयत से गोली मार दिया.