अपराध की योजना बनाते समय पांच कुख्यातों को एसआईटी ने दबोचा

0
siwan crime

प्रवेज़ अख्तर/सीवान : सदर प्रखंड अंर्तगत धनौती ओपी थाना क्षेत्र के धनौती महंथ गुझा गोस्मामी महा विद्यालय के पीछे मैदान में अपराध की योजना बनाने के लिये पांच कुख्यात अपराधी इक्कठा हुये थे। इसकी सूचना पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा को मिली तो उनके नेतृत्व में एक विशेष छापेमारी के लिये एसआईटी टीम का गठन किया गया। जिसमें नगर इंस्पेक्टर सुबोध कुमार, थानाध्यक्ष हुसैनगंज, रघुनाथपुर पुअनि राकेश कुमार, मुफ्फसिल थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार, धनौती थानाध्यक्ष नीरज कुमार, नगर पुअनि रविकांत दूबे को टीम में शामिल किया गया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

siwan crime

धनौती के महंथ गुझा गोस्वामी स्कूल के पीछे बना रहे थे अपराध की योजना

जिसके बाद पुलिस अधीक्षक श्री शर्मा के निर्देशानुसार गठित एसआईटी धनौती महा विद्यालय के समीप पहुंच कर विद्यालय को चारो तरफ से घेर कर पांचों कुख्यातों को दो पिस्टल, चार जिंदा गोली, दो बाइक, चार मोबाइल, सात सीमकार्ड, बीस हजार नगद रूपया के साथ मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। इसकी जानकारी शुक्रवार को एसपी नवीन चंद्र झा ने अपने सभा कक्ष में प्रेस वार्ता के दौरान दी. एसपी श्री झा ने कहा कि पांच कुख्यातों में धनौती गांव निवासी बेचु भगत का पुत्र तारकेश्वर सिंह, अब्दुल गफार का पुत्र लड्डन मियां उर्फ रहमत अली, आंदर थाना के सुल्तानपुर निवासी हैदर अली का पुत्र ईरशाद अंसारी वर्तमान पता नवलपुर, बसंतपुर, लकड़ीनबीगंज ओपी थाना के मगही गांव निवासी अशोक प्रसाद का पुत्र विकास कुमार, बसंतपुर, लकड़ीनबीगंज ओपी थाना के मगही गांव निवासी दिलेश्वर प्रसाद को पुत्र धन्नु कुमार शामिल है।siwancrime1

दो पिस्टल, चार जिंदा गोली, दो बाइक, चार मोबाइल बरादम

एसपी ने कहा कि सभी कुख्यात विद्यालय के पीछे इक्कठा होकर किसी बड़े अपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे। एसपी ने कहा कि गिरफ्तार अपराधी हुसैनगंज, नगर थाना, बसंतपुर थाना के लकड़ीनबींगंज ओपी थाना, गोपालगंज जिले के भोरे थाना, नौतन थाना में सभी ने मिलकर विभिन्न कांडो को अंजाम दिया है। इनके गिरफ्तारी से पुलिस ने राहत की सांस ली है।

crime in siwan