आखिरकार नहीं मिला अभिषेक का शव, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

0

परवेज अख्तर/गोपालगंज :- गोपालगंज जिले के बरौली थाना क्षेत्र के कहला बिशुनपुरा में सेल्फी लेने व नहाने के क्रम में डूबने से लापता युवक की लाश अभी तक नहीं मिल सकी है. विदित हो कि बड़हरिया क्षेत्र के पुरैना गांव के चार दोस्त अभिषेक मिश्र, रजनीश कुमार मिश्र, शहाबुद्दीन व मोहन साह दो बाइकों से बरौली के कहला-विशुनपुरा गांव में आयी बाढ़ में नहाने व सेल्फी लेने शनिवार की शाम को गए थे. चारों दोस्त पानी के तेज बहाव में बहने लगे थे.ग्रामीणों ने तीन युवकों को बचा लिया.लेकिन मुन्ना मिश्र का 18 वर्षीय पुत्र अभिषेक मिश्र पानी में बहता चला गया. जो अभी तक नहीं मिल सका है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

परिजनों ने रविवार की सुबह से ही कहला, नेउरी सहित तमाम सीमावर्ती क्षेत्रों में उसे खोजने की काफी कोशिश की. लेकिन लापता युवक का पता नहीं लग सका. इसको लेकर परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है. इस घटना के बाद पुरैना गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. अभिषेक को दो भाई दो बहन है.एक बहन बड़ी है.उसके बाद वह दूसरा नंबर पर था.वह मैट्रिक की परीक्षा इसी वर्ष पास कर इंटर में एडमिशन कराया था. काफी होनहार और मिलनसार स्वभाव का अभिषेक की चर्चा सभी की जुबान पर है.इधर अभिषेक की मां, पिता मुन्ना मिश्र दो बहन व भाई रवि का रो-रोकर बुरा हाल है. बता दें कि इसी वर्ष बड़ी बहन की शादी नवम्बर में होनी है.

परिजनों का आरोप है कि शनिवार को डूबने के बाद एनडीआरएफ की टीम द्वारा शाम व अंधेरा का बहना बनाकर दूसरे दिन शव को खोजने की बात कही गई. रविवार को सुबह से ही परिजनों ने एनडीआरएफ से शव को खोजने की गुहार लगाती रही. लेकिन एनडीआरएफ की टीम ने मृतक के परिजनों का अभिषेक का शव खोजने में कोई सहयोग नहीं किया.इससे परिजनों ने नाराजगी जाहिर की है. वहीं घटना के दिन डूबने से बचे तीन युवकों ने गोपालगंज जिला प्रशासन बरौली थाना व एनडीआरएफ की टीम को इसकी सूचना दी.

लेकिन घटना स्थल से महज दो किलोमीटर की दूर से बरौली थाना के कोई भी अधिकारी घटना स्थल पर नहीं पहुंचा व कोई नहीं मदद की. तब युवकों ने बड़हरिया पुलिस से गुहार लगाई. घटना की खबर मिलते ही एएसआइ शैलेंद्र राय शनिवार को घटना स्थल पर पहुंचकर लापता युवक की भरपूर तलाश की व देर रात तक घटना स्थल पर जमे रहे. नहाने गये युवकों के परिजनों ने एएसआइ राय के प्रति कृतज्ञता प्रकट की है.