सीवान में होली पर खूब उड़े अबीर-गुलाल, ढ़ोल की थाप पर झूमे लोग

0

परवेज अख्तर/सीवान
उत्साह, उमंग और रंगों का त्योहार होली पर्व जिला मुख्यालय समेत ग्रामीण क्षेत्रों में बुधवार को आपसी सौहार्द व भाइचारे के साथ मनाया गया। भद्रा के कारण सोमवार को आधी रात के बाद होलिका दहन के साथ ही लोग होली की मस्ती में आ गए और होली का धमाल बुधवार की देर शाम तक जारी रहा। इस दौरान लोग एक-दूसरे को शुभकामनाएं देते रहे। लोगों के यहां जाकर पुआ, गुझिया, दही बड़ा आदि पकवान का आनंद लिया। होली के उमंग में उम्र की सारी सीमा टूट गईं थी। बुधवार की सुबह से ही बच्चों-युवकों की टोलियां रंगों से होली खेलने के लिए निकल पड़े और एक दूसरे के घर जाकर रंग डालकर इस त्योहार का आनंद लेते हुए हुडदंग मचाया। बच्चे, युवा, जवान रेशमी बाल वाले बिग, चश्मा, मुखौटे लगाकर और ढोल-नगाड़े की थाप पर झूमते युवक एक-दूसरे को रंगों से सराबोर करते रहे। इस बार महिलाएं भी पीछे नहीं रहीं। महिलाओं ने भी जमकर मस्ती की। दोपहर बाद अबीर लगाकर यथोचित प्रणाम कर बड़ों से आशीर्वाद लिया और छोटों को आशीर्वाद दिया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

holi manaya

परंपरागत होली गीतों से गुलजार रहे शहर व गांव :

परंपरागत होली गीतों की धूम शहर से लेकर गांव तक रही। होलिका दहन के बाद होरियारों की टोली ने गले में ढोलक लटकाकर व हाथों में मंजीरा लेकर घूम-घूमकर होली गीत- सिया निकले अवधवा की ओर, होलिया खेले राम लला.., होली खेले मशाने में.., बंगला में उड़ेला अबीर हो रामा.., आदि होली की परंपरिक गीत गा रहे थे। यह सिलसिला शनिवार को शाम तक चलता रहा। सबसे पहले लोगों ने परिवार सहित होलिका पर आखत डाली और एक-दूसरे से गले मिले और उसके बाद होली शुरू हो गई।

holi

जिला मुख्यालय समेत ग्रामीण इलाकों में शांति व्यवस्था बनाए रखने को ले पुलिस प्रशासन गांव-गांव एवं मोहल्लों में घूमकर होली को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर गश्त करते रही। शहर में जहां एसडीओ रामबाबू बैठा, एसडीपीओ अशोक कुमार आजाद, नगर इंस्पेक्टर सुदर्शन राम, मुफस्सिल इंस्पेक्टर जयप्रकाश पड़ित, मुफस्सिल थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह, महादेवा ओपी प्रभारी कुंदन पांडेय, सराय ओपी प्रभारी उपेंद्र सिंह समेत पुलिस बल के जवान लगातार गश्त करते रहे।वहीं नौतन, बड़हरिया, जीरादेई, मैरवा, गुठनी, दरौली,रघुनाथपुर, सिसवन, दारौंदा, पचरुखी,भगवानपुर हाट, बसंतपुर, आंदर, महराजगंज, लकड़ी नबीगंज समेत सभी प्रखंडों में भाइचारे के साथ सौहार्दपूर्वक होली मनाई गई।