सिवान में अपने ही खून पर हत्या का इल्जाम, मां की ममता दिला पायेगी न्याय ?

0
  • बाप के हत्यारा बेटे पर मां ने दर्ज करायी प्राथमिकी
  • मौत के ढाई घंटे बाद घरवालों ने दी पुलिस को सूचना
  • नगर थाना के साबुन टोली में हुई थी चाकू गोद कर हत्या

✍️परवेज अख्तर/एडिटर इन चीफ:
अपने ही खून पर हत्या का इल्जाम लगा कर एक मां ने नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है. अब लोग यह चर्चा कर रहे है कि क्या मां की ममता इस हत्या का न्याय दिला पायेगी.बताते चलें कि नगर क्षेत्र के बड़ी मस्जिद के पीछे साबुन टोली मुहल्ले में हुई छोटे उर्फ मो.शाहिद की हत्या उसके ही पुत्र अरमान अहमद ने चाकू गोद कर बुधवार को कर दिया था.इस मामले में मृतक की पत्नी नुरैसा खातून के फर्द बयान पर प्राथमिकी दर्ज हुई है.मृतक की पत्नी ने अपने फर्द बयान में कहा है कि बुधवार की दोपहर तकरीबन 2 बजे छोटे उर्फ मो. शाहिद दुकान से काम करने के बाद खाना खाने के लिये घर आये थे. अभी वे खाना खा ही रहे थे कि मेरा पुत्र अरमान अहमद किसी बात को लेकर मेरे पति से बकझक करने लगा. इसी बीच मेरा पुत्र आक्रोशित होकर मेरे पति को चाकू से पीठ में और सिर में गोद कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. जिसके बाद वह घटना स्थल से फरार हो गया. इधर परीजनों ने आनन फानन में घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

मौत के ढाई घंटे बाद थानाध्यक्ष को मिला सूचना

इधर घटना घटने के बाद परिजन ने स्थानीय थाना में हत्या की सूचना नहीं दिया. घटना के ढाई घंटे के बाद सदर अस्पताल के किसी कर्मचारी ने शहर में ही हत्या होने की सूचना पुलिस को दिया. जहां पुलिस सदर अस्पताल पहुंच मामले की जांच में जुट गयी. परिजनो के निशानदेही पर छापेमारी करने लगी हालांकि अब तक आरोपी पुत्र की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.

हत्या के पूर्व में भी कर चुका था हमला

परिजनों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक छोटे उर्फ मो० शाहिद के हत्या के पहले भी इकलौता पुत्र अरमान अपने पिता पर कई बार जानलेवा हमला कर चुका था. लेकिन परिजन इकलौता पुत्र होने के कारण उसे मानसिक रूप से विक्षिप्त मानते रहे. लेकिन वही पुत्र बुधवार को फिर हमला कर जान ले लिया.