परवेज़ अख्तर/सिवान:
जिले के दरौली थाना क्षेत्र के हरनाथपुर निवासी युवती ने चिकित्सा पदाधिकारी पर जालसाजी कर उनके स्थान पर दूसरे वार्ड की महिला को नियुक्त करने व इस संबंध में पूछने पर झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देने का आरोप लगाया है। इसको लेकर पीड़िता ने जिला पदाधिकारी व सिविल सर्जन को आवेदन देकर मामले की जांच करते हुए आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की है। दिए गए आवेदन में बताया है कि उनकी मां रीना देवी वार्ड संख्या 11 की आशा कार्यकर्ता थी। 17 अप्रैल 2018 को उनकी आकस्मिक मृत्यु के बाद स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी द्वारा मुझसे आशा का काम लिया जाने लगा था।
उक्त समय से 5 फरवरी 2020 तक मुझसे आशा कार्यकर्ता के रूप में काम लिया गया। इसके बाद चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा मुझसे रिश्वत के रूप में 70 हजार रुपये की मांग की गई। जब मैने मना किया तो वार्ड संख्या नौ की महिला को मेरी जगह आशा के रूप में नियुक्ति कर ली गई। जब मैने उनसे इस संबंध में पूछताछ की तो उन्होंने मुझे झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी जाने लगी। साथ ही मेरी मां की मृत्यु के उपरांत दी जाने वाली सहायता राशि दिलाने के नाम पर डाटा ऑपरेटर शशि कुमार द्वारा 20 हजार रुपये नाजायज वसूली की गई। उक्त मामले में जांच कर कार्रवाई करने को लेकर पीड़िता ने डीएम व सीएस को आवेदन दिया है।