फर्जी हाज़री पकड़े जाने पर रजिस्टर इंचार्ज होंगे जिमेवार
परवेज़ अख्तर/सिवान:
जिले के महाराजगंज अनुमंडगल के एसडीएच व पीएचसी मे कई चिकित्सको द्वारा फ़र्जी हाजिरी लगाने की शिकायत पर सीवान के सिविल सर्जन ने दोनों अस्पताल के प्रभारियों की अपने- अपने अस्पताल की मॉनिटरिंग शक्ति रूप से करने का निर्देश दिया है.दोनों अस्पताल के प्रभारियों ने अपने अधीनस्थ स्वास्थ्य से जुड़े चिकित्सको व स्वास्थ्य कर्मियों को समय पर अस्पताल मे सेवा देने का निर्देश दिया है,अन्यथा कार्यवाई तय है. फर्जी हज़ारी लगाने के लिये रजिस्टर के इंचार्ज सहित दोषी पर भी कार्यवाई होगी.
चिकित्सको का वेतन बन्द होगा व कर्मचारी निलंबित होंगे.आउट डोर मे चिकित्सको को सुबह 8 बजे से अपराहन 2 बजे तक सेवा देना है.इस के बाद दूसरा शिफ्ट,तीसरा शिफ्ट शुरू होता है.शेड्यूल ड्यूटी के अनुसार चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों को ड्यूटी समय से अनुपस्थित पाये जाने पर कार्यवाई तय है.सूत्रों की माने तो अस्पतालों मे बिना वजह बाहरी व्यक्ति पाये जाने पर संबंधित कर्मचारी पर भी कार्यवाई होगी।कोरोना नियम पालन के लिए अस्पताल मे सोशल डिस्टनसें व मास्क अनिवार्य है।