जहरखुरानी गिरोह के सक्रिय सदस्यों ने विदेशी को लूटा, सदर अस्पताल में भर्ती

0

एस 4 बोगी में सवार थे जहरखुरानी गिरोह के सदस्य

परवेज़ अख्तर/सिवान:- त्योहारी मौसम में एक बार फिर से नशाखुरानी गिरोह सक्रिय होने लगे हैं। ताजा मामला गुरुवार का है, जहां नशाखुरानी गिरोह के सदस्यों ने नई दिल्ली से सिवान आ रहे एक युवक को अपना शिकार बनाया। युवक की पहचान नौतन थानाक्षेत्र के हथौजी निवासी अशोक कुमार सिंह के पुत्र अनूप कुमार सिंह के रूप में हुई है। नशाखुरानी गिरोह के सदस्यों ने अनूप अपना शिकार तो बनाया ही, उसके पास मौजूद विदेशी मुद्रा को भी लूट लिया। हालाकि इस मामले में जीआरपी ने पूरी तरह से अनभिज्ञता जाहिर करते हुए अपने हाथ खड़े कर लिए। जानकारी के अनुसार युवक कुवैत में मजदूरी कर अपने परिवार को भरण पोषण करता है। वह दिल्ली से डाउन वैशाली एक्सप्रेस में एस फोर में सवार होकर घर आ रहा था। इसी दौरान नशाखुरानी गिरोह के सदस्यों ने उसे अपना शिकार बनाकर उसके पास से सामान सहित रुपए लूट लिए। परिजनों ने बताया कि उसके पास 25 केडी यानी कुवैत दीनार और 2500 रुपए कैश थे। दिल्ली से आने के क्रम में वेटिंग टिकट मिली थी, और वह एस फोर में सवार होकर सिवान आ रहा था। उसे अस्पताल से इलाज कराने के बाद हमलोग घर लेकर चले आए। मामले जब जीआरपी थाना प्रभारी इमरान आलम ने बताया कि मामले की जानकारी नहीं है। दूसरी ओर सवारी गाड़ी में भी एक यात्री को नशे की हालत में जंक्शन पर उतारा गया। युवक नाैतन थानाक्षेत्र निवासी राहुल कुमार है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

कहते हैं अधिकारी

नशाखुरानी गिरोह को लेकर विशेष सर्तकता बरतने का निर्देश सभी जीआरपी थानाध्यक्षों को दिया गया है। सभी यात्रियों की सुरक्षा का भरपूर ख्याल रखना है। मैं अपने स्तर से इस मामले में पूछताछ करता हूं। जो भी दोषी होगा उसे छोड़ा नहीं जाएगा।

अशोक कुमार सिंह
रेल एसपी