परवेज अख्तर/सिवान : जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के हरिहांस गांव में रविवार की रात एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सोमवार की सुबह जब स्वजनो को इसकी जानकारी मिली तो कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगा रही है। मृतक की पहचान थानाक्षेत्र के हरिहांस निवासी शौकत अली के पुत्र आदिल अली के रुप में हुई है। घटना के संबंध में मृतक की मां शबनम खातून ने बताया कि रविवार को वह अपनी बड़ी बेटी का प्रसव कराने के लिए अपनी दूसरी बेटी के साथ जिला मुख्यालय में गई थी। वहीं पुत्र आदिल के साथ पांच वर्षीय उसकी सबसे छोटी बेटी घर पर थी। रात में सबसे छोटी बेटी खाना खाने के बाद पड़ोसी के यहां सोने चली गई। उसी रात में ही आदिल ने छत में लगे पंखे के सहारे फांसी लगाकर जान दे दी। सोमवार की सुबह छोटी पुत्री जब घर आई तो घर का दरवाजा खुला पाया। जब वह अंदर गई तो कमरे में उसका भाई आदिल का शव पंखे से लटका पाया। इसकी जानकारी उसने पड़ोसियों को दी। इसके बाद किसी ने घटना की जानकारी स्थानीय थाने को दी। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। प्रभारी थानाध्यक्ष रामबालक यादव ने बताया कि युवक द्वारा पंखे से लटककर जान दे दी गई है। समाचार प्रेषण तक थाने में आवेदन नहीं दिया गया था। आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
स्वजनों के चीत्कार से माहौल हुआ गमगीन
आदिल की मौत के बाद स्वजनों के चीत्कार से पूरा माहौल गमगीन हो गया है। मां शबनम खातून समेत अन्य स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। आसपास के ग्रामीण एवं रिश्तेदार स्वजनों को ढाढ़स बंधा रहे थे। बताया जाता है कि आदिल दो भाइयों में सबसे छोटा था। उसका एक भाई तथा पिता विदेश में नौकरी करते हैं। घर पर आदिल अपनी मां तथा तीन बहनों के साथ रहता था।