परवेज अख्तर/सिवान: जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के मीरहाता गांव से छह दिन पूर्व गायब हुए आठ वर्षीय बालक आदित्य कुमार के बारे में पुलिस अभी तक खाली हाथ है। वहीं बच्चे की बरामदगी नहीं होने के कारण परिजनों में अनहोनी की चिंता बढ़ते जा रही है। जिससे वे परेशान हैं। बच्चे की मांग लालमती कुंवर का रो रो कर बुरा हाल है। वहीं ग्रामीण पुलिस की शिथिलता को लेकर तरह तरह की बातें कर रहे हैं। हालांकि पुलिस ने अपहरण का प्राथमिकी दर्ज कर बच्चा के बरामदगी के लिए कई संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी की है। मामले में महाराजगंज के सर्किल इंस्पेक्टर ने जांच भी की। कुछ टावर डंप के आधार पर पुलिस कुछ संदिगध से पूछताछ के साथ ही मोबाइल के कॉल्स डिटेल्स को भी पुलिस खंगाल रही है कि अपहरण के समय घटनास्थल के समीप कौन कौन मौजूद था। अपहृत आदित्य की विधवा मां,बूढ़ी दादी, चाचा सहित सभी परिजनों की स्थिति नाजुक है। ज्ञात हो कि छह दिन पूर्व मीरहाता गांव से घर के बाहर खेल रहा बीडीसी के पूर्व सदस्य तारकेश्वर साह का आठ वर्षीय पुत्र आदित्य कुमार अचानक गायब हो गया। जब आदित्य देर रात तक घर नहीं पहुंचा तो परिजनों को चिंता होने लगी। परिजनों ने थाना को सूचित किया। पुलिस उसी समय से कार्रवाई में जुट गई।
छह दिन बाद भी आदित्य का सुराग नहीं
विज्ञापन