परवेज अख्तर/सिवान: जिले के हुसैनगंज प्रखंड क्षेत्र में होली एवं शब-ए-बारात का पर्व शांतिपूर्वक मनाने व विधि-व्यवस्था दुरूस्त बनाये रखने के मद्देनजर गुरुवार की दोपहर प्रखंड क्षेत्र के अलग अलग पंचायतों में पुलिस-प्रशासन के आला अधिकारीयों ने क्षेत्र भ्रमण किया. फ्लैग मार्च प्रदर्शन के दौरान हुसैनगंज थाना प्रभारी रामबालक यादव के दल-बल के साथ मुफ्सील इन्स्पेक्टर,हसनपुरा थाना प्रभारी और आंदर थाना प्रभारी मैजुद रहे.बिडिओ राकेश कुमार चौबे और सिओ सुनील कुमार कि अध्यक्षता में अर्धसैनिक बल के जवानों और स्थानीय थाना की पुलिस बलों ने फ्लैग मार्च किया.फ्लैग मार्च के दौरान अधिकारी जवानों के साथ वाहनों से हुसैनगंज से निकले और मार्च करते हुए विभिन्न चौक-चौराहों से होते हुए टेड़ीघाट बाजार, छपिया,छाता,बड़रम, गोपालपुर तक गये.
हुसैनगंज थाना प्रभारी रामबालक यादव ने बताया कि होली एवं शब ए बारात पर्व को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर पुलिस अलर्ट मोड में है.पुलिस शरारती व आपराधिक तत्वों पर नजर बनाए हुए है.ऐसे लोगों की पहचान की जा रही है.उन्होंने प्रखंड के पंचायत वासीयों से अपील कि है कि वे अपने-अपने पर्व को शांतिपूर्ण माहौल में मनायें.किसी प्रकार की विधि व्यवस्था भंग नहीं होने दें.चौक चौराहे पर हुड़दंग नहीं करें. यदि किसी प्रकार की शिकायत मिली तो उन असमाजिक तत्वों पर कठोर कार्रवाई कि जायेगी. जनप्रतिनिधि अपने क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखने में हमारी मददगार बने, ताकि किसी प्रकार की अप्रिय हिंसक न हो शान्ति माहौल में दोनों पर्व सम्पन्न हो सके.आगे उन्होंने कहा कि होली व शब ए बरात पर्व के सभी क्षेत्रों के चौक चौराहों पर गश्ती करेगी, हुड़दंग मचाने वाले को बक्शा नहीं जाएगा.