परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के हसनपुरा प्रखंड के रजनपुरा में अंचलाधिकारी द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी के आदेश पर शुक्रवार को सरकारी जमीन को अतिक्रमण हटाया गया। रजनपुरा निवासी रामपृत चौधरी द्वारा कर्मचारी भवन के समीप सरकारी जमीन को पकड़कर छज्जा बनवा लिया गया था जिसे प्रशासन ने बलपूर्वक जेसीबी मशीन से अतिक्रमण मुक्त किया।स्थानीय सरपंच सहित अन्य ग्रामीणों ने आरोप लगाया था कि रामपृत चौधरी ने सरकारी भूमि पकड़ कर घर बनवाया गया है, जबकि थाना क्षेत्र के तेलकथु में बबन यादव के आवेदन पर राजेंद्र यादव वगैरह द्वारा सरकारी जमीन में नाद बनाकर सड़क अतिक्रमण हटाने का आवेदन दिया गया था, जिसमें महिलाओं के रवैये को देख बिना अतिक्रमण हटाए वापस लौटना पड़ा। इस बाबत सीओ सुनील कुमार सिंह ने कहा कि पर्याप्त बल नहीं होने के चलते तेलकथु में अतिक्रमण नहीं हटाया जा सका। इस मौके पर हुसैनगंज, एमएच नगर पुलिस उपस्थित थी।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
रजनपुरा में प्रशासन ने हटवाया अतिक्रमण
विज्ञापन