गोपालगंज के पंचदेवरी में बेवजह घूमने वालों पर चला प्रशासन का डंडा

0
police ne ki pitai

कई उठक-बैठक करते दिखे, तो कई लोगों की हुई धुनाई

परवेज अख्तर/सिवान :- प्रशासन की सख्ती के बाद भी कुछ लोग अपनी आदत से बाज नहीं आ रहे हैं.ऐसे लोगों को न कोरोना से भय है और न ही अपनी जिंदगी से लगाव.ये लोग कानून का भी मजाक उड़ा रहे हैं.इन पर लॉकडाउन का कोई असर नहीं दिख रहा.ऐसे लोगों के साथ प्रशासन भी अब अलग अंदाज में पेश आ रहा है.मंगलवार को पंचदेवरी में लॉकडाउन का पालन नहीं करने वालों पर जमकर प्रशासन का डंडा चला.बेवजह बाहर घूमने वालों पर कार्रवाई की गयी.जमुनहा बाजार में पुलिस ने ऐसे कई लोगों से उठक-बैठक कराया, तो कई लोगों की धुनाई भी हुई.कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को लेकर लॉकडाउन बढ़ा दिये जाने के बाद प्रशासन काफी सख्त दिखा.पंचदेवरी जमुनहा मुख्यमार्ग पर वाहन जांच अभियान भी चलाया गया.बीडीओ डॉ आनंद कुमार विभूति के नेतृत्व में पंचदेवरी पिकेट प्रभारी सुनील कुमार,एएसआइ प्रदीप कुमार,जेएसएस विशाल सिंह,पीओ अनिल सिंह आदि पदाधिकारियों ने सब्जी मंडियों का जायजा लिया.सब्जी मंडी में व्यवसायियों व ग्राहकों को पदाधिकारियों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का निर्देश दिया.इसका पालन नहीं करने वालों पर पुलिस के डंडे भी पड़े.प्रशासन की सख्ती के कारण वाहनों का परिचालन ठप हो गया.बेवजह बाहर निकले लोग भाग खड़े हुए.प्रखंड के प्रमुख बाजारों में कर्फ्यू जैसा माहौल बना रहा.पदधिकारियों ने पीएम के संदेश को लोगों तक पहुंचाया तथा तीन मई तक लॉकडाउन का पालन करने की बात कही.बीडीओ ने बताया कि वरीय पदाधिकारियों के निर्देश के बाद सख्ती से वाहनों की जांच शुरू कर दी गयी है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali