गोरेयाकोठी विधानसभा की आठ सड़कों को मिली प्रशासनिक स्वीकृति

0
sadak

परवेज अख्तर/सिवान: गोरेयाकोठी विधानसभा क्षेत्र के गोरेयाकोठी, बसंतपुर एवं लकड़ी नबीगंज प्रखंड में विधायक देवेश कांत सिंह के प्रयास से ग्रामीण कार्य विभाग के विशेष सचिव संजय दुबे ने 20 अक्टूबर को करीब 17 करोड़ 36 लाख की लागत से 30 किलोमीटर निर्मित होने वाली सड़क की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इस आशय की सूचना देते हुए विधायक ने बताया कि गोरेयाकोठी प्रखंड नोनियाटोला से गोरेयाकोठी बाजार तक 1.2 किलोमीटर, मुस्तफाबाद से बरहोगाकोठी भाया शादीपुर तक 4.35 किलोमीटर, शादीपुर से शिवराजपुर तक 5.3 किलोमीटर, भिट्ठी से जफरपुरा तक 2.675 किलोमीटर, बसंतपुर के कुमकुमपुर बगहा भाया सेरिया तक 3.676 किलोमीटर, एलओ 33 बीटी रोड से लहेजी टीओ2 बनियाटोला तक 2.500 किलोमीटर और लकड़ी नबीगंज के एलओ23 नबीगंज से गोपालपुरकोठी तक 6.750 किलोमीटर व एलओ47 डुमरा से बजरमारा तक 3.550 किलोमीटर की सड़कों को प्रशासनिक स्वीकृति दी गई है।

इन सड़कों की स्वीकृति मिलने क्षेत्र के लोगों में खुशी देखी जा रही है। प्रसन्नता व्यक्त करने वालों में भाजपा मंडल अध्यक्ष विनय कुमार गिरि, प्रमोद कुमार तिवारी, रंजीत प्रसाद, जितेंद्र सिंह, अखिलेश पांडेय, राजीव रंजन पांडेय, श्याम किशोर तिवारी, कुबेर प्रसाद, अखिलानंद सिंह, तारकेश्वर सिंह, अरविंद सिंह, मृत्युंजय सिंह, बबलू सिंह, त्रिभुवन सिंह, मुखिया अभय सिंह, रामकुमार सिंह आदि शामिल हैं।