परवेज अख्तर/सिवान: अपर महाप्रबंधक पूर्वोत्तर रेलवे अशोक कुमार मिश्र ने संरक्षा के दृष्टिकोण से गुरुवार को गाड़ी संख्या 15708 से वाराणसी मंडल के गोरखपुर- छपरा रेल खंड का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया. इस दौरान उनके साथ अपर मंडल रेल प्रबंधक, राहुल श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर प्रथम ऋषि कुमार श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल सरंक्षा आशुतोष शुक्ला, उपस्थित रहे.
अपर महाप्रबन्धक अशोक कुमार मिश्र ने रेल परिचालन में संरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से गोरखपुर रेलवे स्टेशन से 15708 गाड़ी से रवाना होकर रियर विंडो ट्रेलिंग के माध्यम से निरीक्षण करते हुये संरक्षा के दृष्टिकोण से इस रेल खंड की रेलपथ जोड़ायी, बैलास्ट फैलाई, ट्रैक अल्ट्रासाउंड, ओवर हेड ट्रैक्शन, कलर लाइट सिगनल, सूचना/चेतावनी बोर्ड एवं काशन ऑर्डर आदि का निरीक्षण किया और संरक्षा के यथोचित मानदंडों के अनुपालन पर संतोष व्यक्त किया.
निरीक्षण के क्रम में अपर महाप्रबंधक अशोक कुमार मिश्र ने गोरखपुर छपरा रेल खंड पर पड़ने वाले विभिन्न स्टेशनों के रख-रखाव, औसत यात्री सुविधाएं एवं पेयजल की उपलब्धता तथा कोविड गाइड लाइन के पालन के साथ साफ-सफाई के संबंध में आवश्यक निर्देश दिया. ज्ञातव्य हो कि अपर महाप्रबंधक ने आज गोरखपुर –छपरा रेल खंड का संरक्षा निरीक्षण कर इस रेल रूट में पड़ने वाले विभिन्न सतर्कता आदेशों का संज्ञान लिया तथा परिचालनिक सुगमता एवं ट्रैक की क्षमता बढ़ाने हेतु संबंधित को निर्देश दिया.