रबी महोत्सव में किसानों को सिखाया गए उन्नत खेती के गुर

0
rabi abhiyan

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के रघुनाथपुर प्रखंड मुख्यालय परिसर में मंगलवार को रबी अभियान 2018 के तहत किसान प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का उद्घाटन जिला आत्मा के निदेशक केके चौधरी एवं प्रखंड प्रमुख विनोद कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। कार्यक्रम का संचालन किसान सलाहकार नवीन कुमार पांडेय ने किया। कार्यशाला का संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि आत्मा के निदेशक केके चौधरी ने किसानों को कम लागत में आय दोगुनी करने के जानकारी दी। उन्होंने किसानों को रबी फसल की बुआई से कटाई के साथ अन्य फसलों की जानकारी दी। इसके अलावा तेलहन, दलहन तथा व्यवसायिक खेती पर बल दिया गया। किसानों ने अपनी समस्या से उन्हें अवगत कराते हुए समाधान की मांग की। इस मौके पर बीएओ प्रभुनाथ मांझी, मृदा विभाग का अशोक चौधरी, उप प्रमुख रोहित कुमार यादव, पूर्व उप प्रमुख दिलीप कुमार भगत,रविशंकर सिंह, रत्नेश सिंह, महंत सिंह, रामचंद्र सिंह, अगस्त सिंह, डॉ. शंकर शर्मा, ऋषि कुमार यादव, राजद प्रखंड अध्यक्ष राजकिशोर यादव, बृजभूषण पांडेय, जितेंद्र तिवारी, कार्तिक पासी, ओमप्रकाश चौरसिया, राजेंद्र प्रसाद समेत काफी संख्या में किसान उपस्थित थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali