अधिवक्ताओं का धरना 12वें दिन भी जारी

0
anumandal

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के महाराजगंज अनुमंडल मुख्यालय में व्यवहार न्यायालय शुरू कराने की मांग को लेकर अधिवक्ता संघ 12 दिनों से धरना एवं भूख हड़ताल पर है। 11वें दिन जिला जज महाराजगंज पहुंचकर सबसे पहले मुख्य पथ स्थित चंद्रशेखर पुस्तकालय में बने व्यवहार न्यायालय के विभिन्न चीजों का निरीक्षण किया तथा भूख हड़ताल पर बैठे अधिवक्ताओं से वार्ता की। फिर अनुमंडल परिसर में व्यवहार न्यायालय के लिए आवंटित जमीन का निरीक्षण किया। अधिवक्ता यह चाह रहे हैं कि जबतक व्यवहार न्यायालय को शुरू करने की तिथि मुकर्रर नहीं की जाती तब तक आंदोलन जारी रहेगा। संघ के सचिव दिनेश कुमार सिंह का कहना है कि जब तक नए भवन का निर्माण नहीं हो जाता तब तक चंद्रशेखर पुस्तकालय के भवन में कार्य शुरू किया जाए। वहां न्यायालय कार्य के लिए उपयुक्त जगह है। जिला जज सरकार के विधि सेवा विभाग को रिपोर्ट भेजेंगे। उनका निर्णय अंतिम निर्णय होगा। इधर 12वें दिन संघ के अध्यक्ष मुंशी सिंह, पीपी रंजन द्विवेदी सहित कई अधिवक्ताओं की तबीयत बिगड़ गई, लेकिन अध्यक्ष का कहना है कि तबीयत बिगड़े या कुछ हो जाए जब तक व्यवहार न्यायालय शुरू नहीं हो जाता हमलोगों का आंदोलन जारी रहेगा। इस मौके पर वशिष्ठ कुमार सिंह, अनिल कुमार सिंह,अखिलेंद्र सिंह, उमाकांत यादव, रश्मि कुमारी, केके सिंह, आमोद कुमार भानू, चितरंजन सिंह,सुरेंद्र सिंह, प्रेमनाथ प्रसाद, करूणाकांत सिंह, सत्येंद्र कुमार सिंह, रविकांत उपाध्याय, अजय कुमार सिंह, भारत भूषण भास्कर, मिथिलेश कुमार सिंह, विजय तिवारी, राकेश सिंह आदि शामिल थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali