परवेज अख्तर/सिवान : सिविल कोर्ट सिवान में निवर्तमान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ओम प्रकाश राय के सेवानिवृत्त होने के पश्चात गुरुवार को नए जिला एवं सत्र न्यायाधीश के पद पर न्यायाधीश मनोज शंकर ने पदभार ग्रहण कर लिया । पदभार ग्रहण करने के पश्चात शुक्रवार को जिला अधिवक्ता संघ ने हर्षोल्लास के साथ उनका स्वागत किया। अधिवक्ता संघ भवन में शुक्रवार को स्वागत से पूर्व जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनोज शंकर ने सर्वप्रथम डॉ राजेंद्र प्रसाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया एवं स्वागत समारोह में शामिल हुए। वरीय अधिवक्ता पांडे रामेश्वरी प्रसाद उर्फ छोटे बाबू ने स्वागत भाषण किया तथा संघ के वर्तमान सचिव शंभू दत्त शुक्ला ने उन्हें माला पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर उपस्थित अधिवक्ता समुदाय को संबोधित करते हुए जिला न्यायाधीश मनोज शंकर ने कहा कि उनकी प्राथमिकता रहेगी कि वे बार और बेंच के बीच में संतुलन बिठाकर अधिक से अधिक मामलों का निष्पादन कराने का प्रयास करूंगा। उन्होंने स्टांप की दिक्कत को भी स्वीकारा और कहा कि सबसे पहली नजर उनकी कुव्यवस्था पर ही पड़ी ।वे इसके संबंध में जल्द ही कोई ठोस निर्णय लेंगे। इस अवसर पर प्रधान न्यायाधीश के अतिरिक्त प्रथम जिला एवं सत्र न्यायाधीश विनोद कुमार शुक्ला, द्वितीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनोज कुमार तिवारी, तृतीय अपर जिला न्यायाधीश राजकुमार ,छह अपर जिला न्यायाधीश जीवनलाल, चतुर्थ अपर जिला न्यायाधीश रामायण राम एवं सप्तम अपर जिला न्यायाधीश पन्नालाल भी उपस्थित थे। इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में नवीन संघ भवन में अधिवक्ता गण उपस्थित थे।
निवर्तमान जिला व सत्र न्यायाधीश का अधिवक्ता संघ ने किया स्वागत
विज्ञापन