परवेज अख्तर/सिवान:- जी. बी. नगर तरवारा थाना क्षेत्र के तरवारा बाजार स्थित गंडक नहर पुल के पास एस एच 73 पर गुरुबार को उस समय अफरा तफरी मच गई जब तरवारा से अफ़राद के तरफ जा रहे ट्रक यूपी 78 एन 95 68 के चालक ने अनियंत्रित होकर अफ़राद से आ रहे मोटरसाइकिल बीआर 29 एक्स 94 55 के चालक को सामने से धक्का मार दिया। जिससे मोटरसाइकिल चालक की मोटरसाइकिल चालक की मौत घटना स्थल परघटना स्थल पर हो गई। मृतक की पहचान महाराजगंज थाना क्षेत्र के कसदेवरा बंगरा गांव निवासी महेश राम के पुत्र नितिन मुकेश रंजन के रूप में हुई है जो सिवान कोर्ट में अधिवक्ता थे सुचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस ने दल बल के साथ मौके पर पहुच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए आनन फानन में सदर अस्पताल भेज कर दुर्घटना ग्रस्त ट्रक और मोटरसाइकिल को जप्त कर लिया। वही ट्रक के चालक और खलासी ने मौके का फायदा उठाते हुए फरार होने में सफल हो गया। वही सड़क दुर्घटना में मौत की खबर मिलने पर मृतक के परिजन और पत्नी नीतू देवी थाना पहुँच गई जहाँ से थाना पुलिस ने सदर अस्पताल भेज दिया।
मौत की खबर से गांव में मच गया कोहराम
जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के तरवारा गंडक नहर पुल के पास एस एच 73 पर हुई सड़क दुर्घटना में मौत की खबर जैसे ही मृतक महाराजगंज थाना क्षेत्र के कसदेवरा बंगरा गाव में मिली की कोहराम मच गया। पत्नी नीतू देवी, बूढ़ी माँ और पिता महेश राम के ह्रदय बिदारक चीत्कार से कोहराम मच गया। वही मृतक नितिन मुकेश रंजन के अबोध डेढ़ बर्षीय पुत्र आदित्य कुमार है जो अपनी माँ को देख कर रोने लगा जिससे सभी का कलेजा पिघल गया। वही सड़क दुर्घटना की सुचना मिलते ही सहलौर पंचायत के मुखिया संजय कुमार सिंह ने मौके पर पहुच कर सहयोग किया। इस सन्दर्भ में थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह ने बताया की मृतक के परिजनों के द्वारा लिखित शिकायत मिलने पर क़ानूनी कार्रवाई की जायेगी। दुर्घटना ग्रस्त दोनों वाहन को जप्त कर लिया गया है।