10 लाख की मांगी रंगदारी, नहीं देने पर जान से मारने की दी धमकी
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के हुसैनंज थाना क्षेत्र के हुसैनगंज चट्टी स्थित एक खाद बीज व्यवसायी से बदमाशों द्वारा मोबाइल पर काल कर 10 लाख रुपये रंगदारी की मांग की गई है और रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी है। इस मामले में पीड़ित दुकानदार महादेवा ओपी थाना क्षेत्र के आकोपुर निवासी अशरफी साह ने थाने में आवेदन देते हुए न्याय व सुरक्षा की गुहार लगाई है। उन्होंने आवेदन में कहा है कि दो एवं चार नवंबर को उनके मोबाइल पर एक व्यक्ति द्वारा काल कर 10 लाख रुपये रंगदारी के रूप में मांग की गई है। रुपये नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई है। रंगदारी की मांग के बाद पूरा परिवार दहशत में है। थानाध्यक्ष रामबालक यादव ने बताया कि इस मामले में प्राथमिकी कर जांच पड़ताल की जा रही है। ज्ञात हो कि जिले में व्यवसायियों के साथ रंगदारी मांगने और विरोध करने पर उन्हें गोली मारने की घटना आम हो गई है।
दो दिन पूर्व ही बदमाशाें ने कपड़ा व्यवसायी से रंगदारी की मांग की थी और मांग पूरी नहीं होने पर उसे गोली मार कर घायल कर दिया था जिनका इलाज गोरखपुर में चल रहा है। वहीं बदमाशों ने बड़हरिया के कुंवही निवासी एक ईंट व्यवसायी बबलू सिंह से 10 लाख रुपये रंगदारी की मांग की है। अभी इस घटना से लोग उबरे भी नहीं हैं कि बदमाशों ने खादबीज व्यवसायी से 10 लाख रुपये की रंगदारी की मांग कर दी। इससे व्यवसायियों में दहशत एवं भय का माहौल कायम हो गया है। वहीं पुलिस की लचर व्यवस्था को लेकर लोगों में आक्रोश भी है। बड़हरिया व दारौंदा में बदमाशों ने व्यवसायियों को बनाया है निशाना बता दें कि बड़हरिया में पिछले एक महीने में तीन व्यवसायियों से रंगदारी की मांग की गई है। एक व्यवसायी के प्रतिष्ठान और एक पर जानलेवा हमला किया गया। इसके पूर्व दारौंदा के भीखाबांध स्थित दुकानदारों से भी बदमाशों ने रंगदारी की मांग की थी। सीमावर्ती प्रखंडों में व्यवसायियों को लगातार निशाना बनाए जाने को लेकर जिले की पुलिस पर भी प्रश्न चिह्न उठने लगे हैं।