परवेज अख्तर/सीवान :- कमरतोड़ महंगाई के बीच दीपोत्सव पर्व अर्थात दीपावली क्षेत्र में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया । परंपरा और श्रद्धा के बीच महंगाई खास असरदार नहीं रही। मगर सर्राफा एवं वस्त्र व्यवसायियों की माने तो कारोबार पहले की अपेक्षा मंदा जरूर रहा है लेकिन महंगाई की अपेक्षा इस बार बाजारों में हुई बिक्री कम नहीं कही जा सकती। तमाम कारोबारियों की मानें तो उन्हें इस बार जो फायदा हुआ है दुकानों में जो बिक्री हुई है उतनी भी उम्मीद नहीं थी । खैर दीपावली के शांतिपूर्ण समापन के बाद अब महापर्व छठ को लेकर बाजारों में लोगों की भीड़ देखी जा रही है । लिहाजा तमाम छोटे और बड़े कारोबारियों में व्यवसाय के प्रति खास उमंग देखने को मिल रहा है । छठ पूजा में उपयोगी महत्वपूर्ण सामग्री जैसे नारियल, सुपली, डाला, आदि की दुकानें बृहद पैमाने पर सजने लगी हैं। ज्वेलरी की दुकानों के साथ-साथ सभी छोटे-बड़े वस्त्रों की दुकानों में लोगों की खासी भीड़ एक बार फिर देखी जा रही है । बताते चलें कि पहले की अपेक्षा इस बार छठ पर्व में उपयोगी महत्वपूर्ण सामग्री की कीमतों में काफी उछाल देखी जा रही है । यूं कहें कि पिछले वर्ष से अधिक महंगे सामान इस बार लोगों को खरीदने पड़ेंगे । जबकि दीपावली में मंदी से जूझने वाले सभी छोटे-बड़े कारोबारियों का सहारा महापर्व छठ बनता नजर आ रहा है। छठ के उपलक्ष में जिस प्रकार खरीदारी के लिए काफी संख्या में लोग बाजार पहुंच रहे हैं इससे कयास लगाई जा सकती है कि दुकानदारों की तैयारियां सार्थक और बाजारों की रंगत बरकरार रहेगी । तथा महंगाई के कारण दीपावली के अवसर पर बाजारों में छाई मंदी की पूर्ति के लिए श्रद्धा और आस्था का महान पर्व छठ तैयार है। क्योंकि धर्म आस्था और श्रद्धा से महंगाई की जीत शायद ही संभव है । वही पर्व त्योहारों के मौसम में बाजारों में होने वाली भीड़ भाड़ को ध्यान में रखते हुए विधि व्यवस्था को लेकर स्थानीय प्रशासन चौकन्ना है खास भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में सुरक्षा की दृष्टि से बैरियर लगाए गए हैं तथा वाहनों का प्रवेश वर्जित कर दिया गया है ताकि किसी भी प्रकार से विधि व्यवस्था संबंधित समस्या उत्पन्न ना हो ।
दीपावली के बाद अब महापर्व छठ की तैयारियों में जुटे लोग, बाजारों में भीड़भाड़ बढ़ी
विज्ञापन