परवेज़ अख्तर/सिवान: जिले के दारौंदा प्रखंड के दारौंदा पासवान टोला के समीप दारौंदा हसनपुरा मार्ग पर ग्यारह हजार वोल्ट की कवर तार शर्ट करने के कारण गुरुवार की रात्रि दो बजे के करीब टूट कर सड़क पर गिर गया। नीचे जमीन से अर्थ लेने पर जोर से शर्ट की आवाज आने पर ग्रामीणों की नींद टूटी जिसके बाद ग्रामीणों ने बिजली विभाग के कर्मियों के पास रात्रि के समय सूचना दिया।सूचना पाने के बाद दारौंदा बिजली विभाग के जेई विनय कुमार ने एक ग्यारह हजार वोल्ट के बिजली की सप्लाई को बंद करवाया लेकिन शुक्रवार के सुबह तक भी सड़क के बीचो-बीच से तार को नहीं हटाया गया जिससे आने जाने वाले लोगों में भय का माहौल बना हुआ है कुहासा होने के कारण अभी तक कई लोग तार में फंस कर गिर चुके हैं ग्रामीणों द्वारा विभाग के कर्मियों को तार हटाने के लिए कई बार सूचना दिया गया लेकिन अभी तक कोई भी करनी आकर यहां से तार को नहीं हटाया।
दारौंदा में ग्यारह हजार वोल्ट का तार शर्ट करने के बाद गिरा सड़क के बीचो बीच, नही है कर्मियों का ध्यान
विज्ञापन