- आक्रोशित हत्या में शामिल मुखिया पुत्र सहित तीनों आरोपित की गिरफ्तारी की कर रहे थे मांग
- घटनास्थल पर जाने के क्रम में दुकानों सहित अन्य स्थानों पर भी की तोड़फोड़
✍️परवेज अख्तर/एडिटर इन चीफ:
तीन रोज पहले यानि बीते 21 जनवरी को सराय ओपी के उखई पूरब टोला में आयोजित तिलक समारोह में शामिल होने गए महादेवा ओपी क्षेत्र के बिंदुसार बुजुर्ग निवासी मोहम्मद सलीम अंसारी के पुत्र सद्दाम हुसैन की घटना के दिन ही पीट-पीट कर हत्या दी गई थी. इसके बाद उसके शव को ठिकाने लगाने की नियत जीबी नगर के पिपरा गांव स्थित चंवर में फेंक दिया. इसकी जानकारी मिलते ही आक्रोशित परिजन व ग्रामीण घटनास्थल के लिए निकल पड़े. वह रास्ते में विभिन्न चौक-चौराहों पर तोड़फोड़ करते हुए व दुकानें बंद कराते हुए घटनास्थल पर पहुंचे. वहां पुलिस अभी शव को पोस्टमार्टम में भेजने की तैयारी में जुटी ही थी कि आक्रोशित शव लेकर सीवान व बड़हरिया मुख्य मार्ग रख दिया.
इसके बाद आगजनी करते हुए सड़क जाम कर दिया.देखते ही देखते कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गयी और आक्रोशितों को समझाने-बुझाने का प्रयास करने लगी परंतु आक्रोशित मानने को तैयार नहीं थे.आक्रोशित घटना में शामिल उखई पूरब टोला निवासी मुखिया पुत्र चेतन कुमार, प्रमोद कुमार व जिसके यहां सद्दाम तिलक में शामिल होने गया था प्रितम कुमार उर्फ गुड्डू सिंह की गिरफ्तारी की मांग पर डटे थे. इसके बाद एसडीपीओ श्री जितेंद्र पांडे व एसडीओ श्री रामबाबू बैठा ने आक्रोशितों को समझा-बुझाकर शांत कराया. इसके बाद आवागमन सुचारु रुप से बाहल हो सका.
कई थानों ने उखई पूरब टोला में पहुंच की छापेमारी
एसडीपीओ श्री जितेंद्र पांडे व एसडीओ श्री राम बाबू बैठा के समझाने के बाद आक्रोशित शांत हो गए.इसके बाद एसडीपीओ जितेंद्र पांडे के निर्देश पर पचरुखी, महादेवा व सराय ओपी की पुलिस ने तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सघन छापेमारी की. परंतु आरोपी घर छोड़ फरार बताये जा रहे है.पुलिस ने अपने स्तर से विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर रही है.