शिकायत सुन CM नीतीश चौंके फिर कहा- मुख्य सचिव साहब इधर आइए..ऐसा नहीं चलेगा…नियम बदलिए…

0

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जनता के दरबार में हाजिर होकर लोगों की शिकायत सुन रहे। एक युवक ने सीएम नीतीश से शिकायत की। कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं दिया गया। हमारी जगह किसी दूसरे को इसका लाभ दिया गया है। यह सुन सीएम नीतीश चौंके। युवक ने मुख्यमंत्री से कहा कि लोक शिकायत का फैसला भी उनके पक्ष में आया फिर भी अधिकारी नहीं सुन रहे। इसके बाद सीएम नीतीश गुस्सा गए।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

मुख्यमंत्री को बताया गया कि इस युवक को पीएम आवास योजना के लिए दी जाने वाली राशि दूसरे को दी गई है। उससे वसूली के बाद इसे योजना का लाभ मिलेगा। यह सुन मुख्यमंत्री गुस्सा गए। उन्होंने तुरंत मुख्य सचिव को बुलाया और कहा कि इस मामले में निर्णय लीजिए। आखिर इसमें इस युवक का क्या दोष है? आप वसूली करिए या क्या करेंगे लेकिन इसे लाभ दें। ऐसा नहीं चलेगा। नियम बदलिए।

फरियादी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से कहा,सर आप आये हैं तो विकास तो हो रहा है। लेकिन नल-जल योजना फेल है। फरियादी ने कहा कि सर आपके नल योजना की परिभाषा यही है कि नल है लेकिन जल नहीं। यह सिर्फ दिखावे की योजना है। मुख्यमंत्री ने जन-जल योजना की परिभाषा सुनकर फरियादी को अफसर के पास भेज दिया।