- पड़ोस के तिलक समारोह में शामिल होने गया था युवक
- हत्या के बाद चर्चाओं का बाजार गर्म, तरह-तरह की हो रही चर्चा
- पुलिस एक को हिरासत में लेकर कर रही पूछताछ
- पुलिस का दावा, जल्द ही हत्याकांड का होगा उद्भेदन
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के नौतन थाना क्षेत्र के खलवां गांव के समीप स्थित झरही नदी में एक युवक की हत्या कर शव फेंके जाने की जानकारी के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल कायम हो गया है. मृतक की पहचान नौतन थाना क्षेत्र के रामनगर खलवा गांव निवासी हरेंद्र सिंह के पुत्र मणिकांत सिंह उर्फ बुलेट सिंह के रूप में हुई. मिली जानकारी अनुसार बेखौफ अपराधियों ने पहले तो युवक की गला रेतकर हत्या की उसके बाद उसके शव को झरही नदी में फेंक दिया. मृतक युवक अपने पड़ोस के तिलक समारोह में शामिल होने गया था. घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि सुबह में शौच करने के लिए कुछ लोग निकले थे. इसी दौरान झरही में युवक का शव देखा गया. जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना अन्य लोगो को दिया और लोग मौके पर हजारों की संख्या में एकत्रित हो गये.
मृतक की पहचान होने के बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना उनके परिजनों को दी. घटना की जानकारी मिलते ही पूरे परिवार में कोहराम मच गया. घटना के संबंध में रोते बिलखते परिजनों ने बताया कि युवक रात्रि में पड़ोस में एक तिलक समारोह में शामिल होने गया था. इधर युवक की हत्या कर शव फेंके जाने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची नौतन थाने की पुलिस ने शव बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए सीवान सदर अस्पताल भेजा. इधर पुलिस परिजनों से हत्या के मामले में पूछताछ भी करती रही. इस घटना के पीछे आपसी रंजिश व प्रेम प्रसंग की आशंका जाहिर की जा रही है. पुलिस गांव निवासी एक व्यक्ति को हिरसात में लेकर पूछताछ कर रही है. पुलिस का दावा है कि शीघ्र ही इस हत्याकांड का उद्भेदन कर दिया जायेगा.