हसनपुरा में संजना की मौत के बाद स्वजनों में मचा कोहराम

0

परवेज अख्तर/सिवान: मैट्रिक की परीक्षा देकर अपने भाई के साथ बाइक से घर लौटने के दौरान तेज रफ्तार की अनियंत्रित ट्रेक्टर के धक्के से छात्रा की गुरुवार की देर शाम सड़क दुर्घटना में मौत मौत हो गई। वहीं उसका भाई गंभीर रुप से घायल हो गया था। जिसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। मृत छात्रा एमएच नगर थानाक्षेत्र निवासी छोटन सिंह की पुत्री संजना कुमारी है, जबकि घायल उसका भाई सूरज कुमार है। संजना की मौत के बाद स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गुरुवार की देर रात पोस्टमार्टम के बाद जब संजना का शव गांव पहुंचा तो स्वजनों के चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया। मृत छात्रा की मां संजू देवी, पिता छोटन सिंह समेत अन्य स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। ग्रामीण स्वजनों को ढाढ़स बंधा रहे थे। वहीं पुलिस सूरज के फर्द बयान पर अज्ञात ट्रैक्टर चालक के विरुद्ध् प्राथमिकी दर्ज की है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

स्थानीय लोगों की मानें तो छोटन सिंह को एक पुत्र सूरज कुमार तथा एक पुत्री संजना कुमारी थी। संजना अपने बड़े पापा जो कि नगर थाना क्षेत्र के आंदर ढाला स्थित तुलसी नगर में रहते है, के यहां रहकर मैट्रिक की परीक्षा दे रही थी। गुरुवार की शाम दूसरी पाली की परीक्षा देकर भाई के साथ घर लौट रही थी, ज्योहीं दोनों हुसैनगंज थानाक्षेत्र के सलोनेपुर गांव के समीप पहुंचे ही थे कि पीछे से आ रही तेज रफ्तार की अनियंत्रित ट्रेक्टर ने पीछे से धक्का मार दिया था। इससे दोनों भाई-बहन गंभीर रुप से घायल हो गए थे। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के क्रम में छात्रा संजना की मौत हो गई थी। वहीं घायल सूरज का इलाज सदर अस्पताल मेें चल रहा है। बताया जाता है कि संजना के पिता विदेश में रहकर परिवार का भरण पोषण करते हैं।