पुलिस ने किया सभी नामों का खुलासा
✍️परवेज अख्तर/एडिटर इन चीफ:
सिवान एसपी श्री शैलेश कुमार सिन्हा के दिशा निर्देश के आलोक में गठित पुलिस टीम ने 26 दिसंबर को दुकान बंद कर अपने घर लौट रहे स्वर्ण व्यवसाई की गोली मारकर हत्या के बाद लूट की घटना को अंजाम देने वाले सभी अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए कांड का पूर्ण रूप से पटाक्षेप कर दिया।उधर घटना का पूर्ण रूप से पटाक्षेप करने के बाद आम जनमानस में पुलिस के प्रति लोगों का विश्वास फिर से एक बार बढ़ा है।यहां बताते चले कि आंदर थाना क्षेत्र के मितवार गांव के समीप 26 दिसंबर की देर शाम आंदर बाजार स्थित अपने दुकान को बंद कर घर लौट रहे गायघाट निवासी सह स्वर्ण व्यवसायी लालबाबू सोनी को पूर्व से घात लगाए बदमाशों ने बाइक एवं आभूषण लूट करने के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी थी।
इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है।वहीं लूट का सामान खरीदने वाली एक महिला को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। महिला के पास से लूट का सारा सामान को पुलिस ने बरामद किया है।मामले में समाहरणालय स्थित एसपी कार्यालय में एसपी श्री शैलेश कुमार सिन्हा की गुरुवार को प्रेसवार्ता कर बताया कि लूट के दौरान हत्याकांड के उद्भेदन के लिए एक टीम गठित की गई थी। गठित टीम द्वारा गिरफ्तार बदमाश तैश द्वारा अपने साथी अभिषेक यादव के साथ मिलकर इस घटना में लाइनर का काम करते हुए अपने अन्य साथ मो. ताजुद्दीन, अमन एवं एक अन्य के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिए जाने की बात स्वीकार की है।
गिरफ्तार बदमाशों की निशानदेही पर घटना में लूटी गई सोने एवं चांदी के आभूषण, दुकान का बही खाता, चाबी एवं लूटा गया थैला बरामद किया गया। वहीं एक महिला मीरा देवी की भी गिरफ्तारी की गई।गिरफतारी में आंदर थाना क्षेत्र के गायघाट निवासी तैश उर्फ कैफ,अभिषेक यादव,आंदर थाना क्षेत्र के बलइपुर पकवलिया निवासी मो.ताजुद्दीन,एमएचनगर थाना क्षेत्र के पियाउर निवासी अमन उर्फ सईद रहमान एवं नगर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर सिसवन ढाला निवासी मीरा देवी शामिल है। पुलिस की बदमाशों के पास से एक देसी कट्टा, दो जिंदा गोली,मोबाइल, एक सौ ग्राम सोने का विभिन्न प्रकार का आभूषण एवं चार सौ ग्राम चांदी का विभिन्न प्रकार का आभूषण बरामद हुआ है।
छापेमारी टीम में ये रहे शामिल:
एसपी श्री सिन्हा ने बताया कि अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर अशोक कुमार आजाद,अंचल पुलिस निरीक्षक आंदर मनीष कुमार साहा,थानाध्यक्ष आंदर कुमार वैभव,थानाध्यक्ष हुसैनगंज रामबालक यादव, एमएचनगर थानाध्यक्ष पंकज कुमार ठाकूर,हुसैनगंज थाना के सहायक अवर निरीक्षक ठाकुर राजेश्वर सिंह एवं थाना के पुलिस बल शामिल रहे।