परवेज अख्तर/सिवान : जिले के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के निखती कला गांव के समीप सोमवार की दोपहर करीब आधा दर्जन से अधिक हथियार बंद लोगों द्वारा बीसीपीएल कंस्ट्रक्शन जेई शिवम कुमार की रंगदारी को लेकर पिटाई कर दी गई थी, पिटाई के बाद मंगलवार को नहर में ढलाई का कार्य पूरी तरह से ठप रहा। भय एवं दहशत के कारण मजदूर काम करने के लिए नहीं आए। कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर अनिल कुमार पांडेय ने बताया कि सोमवार की घटना के बाद साइड पर मजदूर जाने का नाम नहीं ले रहे हैं, क्योंकि सभी मजदूर दूसरे जिला एवं स्टेट के हैं। जब तक जिला एवं स्थानीय प्रशासन सुरक्षा मुहैया नहीं कराएगा तब तक मजदूर काम पर नहीं लौटेंगे। उन्होंने बताया कि बुधवार को एसपी से मिल कर मजदूरों की सुरक्षा की मांग की जाएगी। थाना के कजराशन निवासी बीपीसीएल कंस्ट्रक्शन कंपनी के जेई शिवम कुमार सिंह के बयान पर स्थानीय थाने में पांच नामजद एवं चार अज्ञात पर रंगदारी मांगने एवं मारपीट करने का आरोप लगाया गया है। इस मामले में थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि घायल जेई के बयान पर मामला दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। इस मामले में निखती कला के आरोपित किया है। संजय सिंह, विकास सिंह, दिलीप सिंह, धीरज सिंह, अभिमन्यु सिंह और चार अज्ञात लोगों पर रंगदारी व सौ बोरी सीमेंट की मांगने की आरोप लगाया है।
पिटाई के बाद दूसरे दिन भी लघु नहर का ढलाई कार्य रहा ठप
विज्ञापन