दो लोगों के मौत के बाद आंदर में मुआवजे की मांग को ले ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

0
pardharsan

परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के आंदर थाना के तियांय नहर पुल के समीप सड़क दुर्घटना में पचोखर गांव निवासी निर्भय सिंह व गोपाल प्रसाद की मौत की खबर मिलते ही प्रखंड के व्यापार मंडल अध्यक्ष उदय कुमार सिंह सहित दर्जनों ग्रामीणों ने नहर पुल पर प्रदर्शन कर मृतक के स्वजनों को मुआवजा दिलाने की मांग की। ग्रामीणों ने बताया कि सरकार दोनों मृतक के स्वजनों को उचित मुआवजा दे ताकि दोनों के परिवार का पालन-पोषण हो सके। प्रदर्शन करने वालों में विश्वकर्मा शर्मा, कमलेश गोड़, कृष्णा सिंह, विजय सिंह, सुभाष सिंह, राजेश गोड़, रामप्यार राम, चंदन गोड़, टुनटुन गोड़, अभिमन्यु सिंह, कामेश्वर सिंह, ब्रजेश्वर राय आदि शामिल थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल

पचोखर गांव में एक ही दिन दो युवकों की मौत के बाद स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। निर्भय सिंह की मौत के बाद पिता रामरेखा सिंह, मां राबड़ी देवी, पत्नी अनीता देवी व अन्य स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक पड़री गांव के बीच मोटर पार्टस की दुकान चलाता था।

वहीं मृत गोपाल प्रसाद की मां कलावती कुंवर, पत्नी बंटी देवी व पुत्री गुड़िया कुमारी का रो-रोकर बुरा हाल हो चुका है। गोपाल पहले बाहर रहकर काम करता था। लॉकडाउन लगने के बाद से ही गांव में रहता था। भाजपा नेता शर्मानंद राम, प्रमोद कुमार राम, मनोज कुमार राम, शिवकुमार मांझी, जदयू प्रखंड कुंजबिहारी सिंह, पूर्व जिप सदस्य छोटेलाल यादव आदि ने मृतक के स्वजनों को सांत्वना दी।

 मृतक के स्वजनों को दी गई सहायता राशि

थाना के पचोखर गांव निवासी मृत गोपाल कुमार प्रसाद व निर्भय कुमार सिंह के स्वजनों को बुधवार को बीडीओ सुलेखा कुमारी ने पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20-20 हजार रुपया एवं खेढ़ाय पंचायत के मुखिया उद्धव यादव ने दोनों मृत के स्वजनों को कबीर अंत्येष्टि के तहत तीन-तीन हजार रुपया प्रदान किया। वहीं सीओ रामेश्वर राम ने कहा कि दोनों मृतक के स्वजनों को आपदा राहत कोष के तहत चार-चार लाख रुपये का चेक दिया जाएगा।