परवेज अख्तर/सिवान : जिले के विभिन्न प्रखंडों में 12 मई को हुए लोकसभा चुनाव के बाद सभी जगह चौक-चौपाल, चाय-पानी की दुकानों पर किस प्रत्याशी को कितना वोट मिला का अनुमान लगाते हुए जीत-हार की चर्चा गर्म हो गई है। विभिन्न प्रत्याशियों के समर्थक वोटों के आकलन करने में जुट गए हैं। जहां कम वोट मिलने का अनुमान है वहां निराशा तथा जहां अधिक वोट मिलने का अनुमान है वहां आश्वस्त नजर आ रहे हैं।कहीं जातिगत समीकरण का आकलन किया जा रहा है तो कहीं पार्टी तथा केंद्रीय नेतृत्व का समीकरण हावी है। यह हाल जिला मुख्यालय के विभिन्न जगहों पर है। इससे ग्रामीण इलाका भी अछूता नहीं है। सभी आकलन करते हुए समर्थक अपने प्रत्याशी की जीत के प्रति आश्वस्त दिख रहे हैं। भगवानपुर के सारीपट्टी रौनक नगर स्थित मंदिर परिसर में धूप से बचने के लिए लोगों की होती जुटान में भी जीत हार पर ही चर्चा की जाती रही। वहीं समर्थक अपने-अपने प्रत्याशी की जीत का दावा ठोक रहे हैं। पार्टी कार्यालय पर छाई वीरानगी : जिला मुख्यालय समेत ग्रामीण इलाकों में विभिन्न दलों के पार्टी कार्यालय पर सोमवार को वीरानगी देखने मिला। वहां पर कोई कार्यकर्ता दिखाई नहीं दिया।
चुनाव बीतते ही जीत-हार की चर्चा का बाजार गर्म
विज्ञापन