परवेज अख्तर/सिवान : जिले के गुठनी प्रखंड के दियारा क्षेत्र में सरयू नदी के जलस्तर में अचानक वृद्धि से लोगों में दहशत है। ग्रामीणों का कहना है कि अचानक जलस्तर बढ़ने से खेती योग्य करीब 10 एकड़ से अधिक भूमि नदी में समा गई है। ग्रामीणों का कहना है कि विगत 20 वर्षों में इस तरह का जलस्तर नहीं बढ़ा था। लगातार चौथे दिन भी जलस्तर बढ़ने से किसानों में काफी निराशा हो गई है। एक तरफ सब्जियों की फसल फल-फूल सहित नदी के कटाव में बह गई, वही लगातार पानी बढ़ने से दियारा में पके गेहूं की फसल की कटाई नहीं हो पाई है और न तो कोई कंपाइन ही दियारा क्षेत्र में पहुंच पा रहा है, न ही ट्रैक्क्टर या थ्रेशर ही दियारा क्षेत्र में पहुंच पाया है जिससे गेहूं की कटाई या दवनी हो सके। इस विपरीत परिस्थितियों में शासन प्रशासन के तरफ से किसी तरह की मदद किसानों को नहीं मिल रही है। बाढ़ विभाग के एसडीओ अतुलेश कुमार ने बताया कि सूचना मिली है, जल्द ही जांच कर उचित सहयोग किया जाएगा।
सरयू के बाढ़ व कटान के बाद भी नहीं जगा प्रशासन
विज्ञापन