- देर शाम फुलवरिया पुलिस शव को कब्जे में लेकर भेजा पोस्टमार्टम हेतु
- मीरगंज फुलवरिया पुलिस सीमावर्ती को लेकर आपस में उलझी रही
फुलवरिया: स्थानीय थाना क्षेत्र के कोयला देवा मुसहर टोली गांव में पोस्टमार्टम के बाद मंगलवार की सुबह शव पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया. मुसहर टोली में हर तरफ चीख-चीत्कार मच गया. यहां बता दें कि सोमवार की देर संध्या मीरगंज-फुलवरिया थाना क्षेत्र के कोयलादेवा मिश्रौली गांव के बीचो-बीच एक पूल के नीचे पानी में तैरता हुआ एक अधेड़ व्यक्ति का शव दिखाई दिया. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना मीरगंज व फुलवरिया पुलिस को दी. सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों थानों की पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई. लेकिन सीमा विवाद को लेकर दोनों पुलिस देर रात तक आपस में उलझी रही. आखिरकार फुलवरिया पुलिस ने शव को पानी से निकालकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल गोपालगंज भेजा. मृतक अधेड़ व्यक्ति कोयलादेवा टोला मुसहर टोली गांव निवासी स्वर्गीय हरिगोविंद प्रसाद मंडल के 40 वर्षीय पुत्र महंथ प्रसाद मंडल है.
मृतक महंथ प्रसाद मंडल की बुजुर्ग मां मतिया देवी बेटे की मौत की खबर सुनते ही दहाड़ मार कर रोते हुए जमीन पर गिर पड़ी. बुजुर्ग मां ने रोते हुए कहा कि मेरे बेटे दो किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी. पता ना उसकी मौत कैसे हो गई. परिजनों ने बताया कि मृतक महंथ मंडल एक मिलनसार व्यक्ति थे. मृतक महंथ मंडल के परिजनों से मिलने पहुंचे खैरटिया पंचायत के पूर्व मुखिया बीरझन यादव के पुत्र व वरिष्ठ शिक्षक अशोक यादव ने आर्थिक मदद के साथ-साथ हर संभव मदद का भरोसा दिया. वहीं इस मामले में थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि मृतक महंथ मंडल के परिजनों ने लिखित शिकायत किया है कि पुल से गिरने से मौत हुई है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।