ससुराल पक्ष के लोग के गायब होने पर ग्रामीणों ने कराया अंतिम-संस्कार
परवेज अख्तर/सिवान:- बसंतपुर में एक नवविवाहिता की संदेहास्पद स्थिति में मौत के बाद गुरुवार की दोपहर मृतका का शव पोस्टमोर्टम करा कर उसके ससुराल पहुंचा. शव आने पर लोगों की भीड़ मृतका के ससुराल में जुट गई. जहां मृतका के ससुराल पक्ष के लोग फरार थे व शव को कब्जे में लेने वाला कोई परिजन नही पाया गया. मृतका के मायके पक्ष के लोगों की पहल पर कुछ बुद्धिजीवियों व ग्रामीणों ने शव का अंतिम संस्कार एक पट्टीदार से करा दिया. मृतका बसंतपुर के गोलू कुमार उर्फ संजीत की पत्नी चंदा देवी (23) थी. बता दें की बुधवार की दोपहर नवविवाहिता की मौत उसके ससुराल में संदेहास्पद स्थिति में हो गई. सूचना मिलने पर मृतका के मायके वाले बुधवार की शाम बसंतपुर पहुंचे व सूचना पुलिस को दिया. सूचना मिलते ही बसंतपुर थानाध्यक्ष रणधीर कुमार, एसआई अखिलेश सिंह, एएसआई सुरेंद्र कुमार गहलोत, जगदीश प्रसाद, ललित यादव दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कागजी कारवाई पूरी कर शव को बुधवार की देर शाम पोस्टमार्टम में भेज दिए. मृतका के गर्दन पर काला निशान नजर आ रहा था.
एक माह पहले हुई थी मृतका की शादी
मृतका चंदा देवी की शादी 21 नवंबर को ही बसंतपुर के वीरेंद्र साह के बेटे गोलू कुमार के साथ हिन्दू रीति-रिवाज के साथ हुई. शादी के महज 34 दिन बाद ही नवविवाहिता की मौत को लेकर कई तरह की चर्चा हो रही हैं. वहीं मृतका के पिता व सारण के मांझी थानक्षेत्र के खुर्द भलुआ निवासी मदन साह ने दहेज के लिए बेटी की हत्या कर देने का आरोप बेटी के ससुराल वालों पर लगाते हुए थाने में आवेदन दिया है. समाचार प्रेषण तक प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया की जा रही थी.