डीआइजी ने सदर एसडीपीओ की कार्यशैली की जांच के दिए हैं आदेश
परवेज अख्तर/सिवान: शराब तस्करों के साथ साठ गांठ करने के आरोप में सारण डीआइजी विकास कुमार ने आंदर थानाध्यक्ष कुमार वैभव को निलंबित कर दिया है। वहीं चौकीदार मुकेश कुमार पर आरोप गठित कर कार्रवाई के लिए डीएम से अनुशंसा की गई है। जबकि डीआइजी ने बरामद शराब के दो मामलों की जांच करने की जिम्मेदारी सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी फिरोज आलम को ना देकर महाराजगंज एसडीपीओ को दी है। इन सब कार्रवाई के बाद डीआइजी के रडार में जिले के कई अन्य पुलिस पदाधिकारी भी है।
जिनकी गुप्त तरीके से जांच की जा रही है। मिली जानकारी अनुसार जिले के कई पुलिस पदाधिकारी पर शराब तस्करों के साथ साठ गांठ करने के आरोप है। जिनकी जांच कर कार्रवाई करने का प्लान किया गया है। वहीं दूसरी और डीआइजी ने एसडीपीओ पर भी जांच के आदेश दिए है। एसपी शैलेश कुमार सिन्हा को इस जांच के आदेश मिले हैं। मामले में डीआइजी ने बताया है कि शराब से जुड़े मामले में कई पुलिस पदाधिकारी पर जांच हो रही है। जो भी दोषी होगा, उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। बताया कि एसडीपीओ फिरोज आलम के खिलाफ एक शिकायत मिली है। जिसकी जांच के आदेश दिए गए हैं। जांच रिपोर्ट आने के बाद अग्रतर कार्रवाई की जाएगी।