आंसाव में पीड़ित वृद्ध ने डीआईजी, आईजी व एसपी से लगाया न्याय की गुहार

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के आंसाव थाना के कांन्धपाकड़ गांव निवासी वशिष्ठ कुंवर ने गुरुवार की संध्या डीआईजी पटना,आईजी छपरा एवं पुलिस एसपी सिवान को लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाया है आवेदन में कहा है कि मेरी पैतृक भूमि जिसका खाता संख्या 82 सर्वे नंबर 507, 630,1170, 1170,830/1456 1176, 1172, 1179 ,1015, 1199,529 पर गेहूं की फसल लगी है इस भूमि की जमाबंदी मेरे चाचा व पिता गोखुला कुँवर के नाम एवं जिसकी रसीद लगातार 2021 तक कटा है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

जिसके राजस्व का भुगतान मेरे द्वारा किया जाता है भूमि पर मेरे परिवार का महत्वपूर्ण दखल कब्जा है इस भूमि पर मेरे उपभोग एवं सुखाधिकार के विरुद्ध किसी भी न्यायालय, न्यायाधिकरण व कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा कोई आदेश पारित नहीं है इसके बावजूद मेरे गांव के रविंद्र तिवारी एवं रमेश तिवारी वगैरा के मेल में आकर हितबद्धता के कारण खेत में लगी गेहूं की फसल काटने नहीं दे रहे हैं 10 अप्रैल की शाम पांच बजे इस सबंध में थानाध्यक्ष से पूछताछ करने गया तो मुझे बेइज्जत करते हुए रात 10 बजे तक हाजत में बंद कर दिया।मैं ह्रदय रोग स पीड़ित एवं पैर से अक्षम हूं इसके बावजूद मुझे प्रताड़ित किया साथ ही थानाध्यक्ष धमकी दे रहा है कि खेत मे घुसे तो बर्बाद हो जाओगे।जबकि मेरे खेत मे लगा हुआ गेहूं का फसल नही काटा गया तो नष्ट हो जाएगा।