वृद्धजन पेंशन का आवेदन जमा करने में उमड़ी भीड़

0
bridh

दो पंचायत में 178 आवेदन हुए जमा

परवेज अख्तर/सिवान : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा 60 या 60 वर्ष से अधिक उम्र के सभी वृद्धजनों के लिए मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना की शुरुआत की गई हैं। आवेदन जमा करने के लिए आरटीपीएस काउंटर पर शुक्रवार को जयजोर पंचायत के वृद्धजन पेंशन के लाभुकों की भीड़ उमड़ पड़ी। भीड़ इतनी ज्यादा थी की ग्रामीण लंबी कतार में खड़े होकर इस चिलचिलाती धूप में आवेदन जमा किए। इसमें बलिया पंचायत में 18 एवं जयजोर पंचायत में 160 आवेदन जमा हुए हैं। यह आवेदन आंदर आरटीपीएस काउंटर पर आवेदन जमा किया जा रहा है। यह जानकारी अंचल के आइटी सहायक प्रवीण कुमार तिवारी ने दी है। उन्होंने बताया कि आंदर पंचायत के 1, 15 व 29 जून, अर्कपुर पंचायत के 3 व 18 जून, असांव पंचायत के 4 व 19 जून, बलिया पंचायत के 6 व 20 जून, जयजोर पंचायत के 7 व 21 जून, जमालपुर पंचायत के 8 व 22, खेढ़ाय पंचायत के 10 व 24, मानपुर पतेजी पंचायत के 11 व 25, पतार पंचायत के 12 व 26, सहसरांव पंचायत के 13 व 27, भवराजपुर पंचायत के 14 व 28 को जमा किए जाएंगे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali