छपरा: मशरख़ पीएचसी में विश्व एड्स दिवस पर एड्स कार्यशाला कार्यक्रम का आयोजन कर सभी कर्मचारियों को जागरूक किया गया। स्थानीय स्वास्थ्य केन्द्र में पीएचसी में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ पवन कुमार भारती की अध्यक्षता में गोष्ठी हुई, जिसमें एड्स के लक्षण और बचाव की जानकारी दी गईं। जिसमें जिले से नारायणी सेवा संस्थान की ओर से डीआरपी प्रवीण कुमार सिन्हा और जोनल सुपरवाइजर अखिलेंद्र सिंह ने एड्स के लक्षण तथा बचाव के लिए तमाम टिप्स मौजूद लोगों को दिए। उन्होंने कहा कि एचआईवी संक्रमित सुई एवं सिरींज, असुरक्षित यौन संबंध, संक्रमित रक्त या रक्त उत्पाद के चढ़ाए जाने के कारण होता है।
इनसे बचाव के तरीके भी उन्होंने बताए।इस दौरान चिकित्सक डॉ पवन कुमार भारती ने जानकारी दी कि एड्स, स्वयं द्वारा प्राप्त किया गया रोग है। सही जानकारी और संयम ही इसका बचाव है। एड्स असुरक्षित रक्त लेने से, असुरक्षित यौन संबंध बनाने से, संक्रमित मां से उसके गर्भ में पल रहे बच्चे में फैलता है। वहीं उन्होंने कहा कि छूने से, एक साथ बैठने आदि से नहीं फैलता है इसलिए एड्स पीड़ित के प्रति भेदभाव न करें। मौके पर अरूण सिंह,गोलू कुमार,गीता देवी,पूजा मणी,रीता कुमारी,लीला कुमारी समेत एक दर्जन स्वास्थ्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।