परवेज अख्तर/सिवान: भाकपा माले के संगठन आइसा का प्रखण्ड स्तरीय सम्मेलन गुठनी चौराहा स्थित भाकपा माले कार्यालय पर रविवार को आयोजित हुआ.कार्यक्रम के दौरान संगठन का विधिवत गठन करते हुये आइसा के प्रखण्ड अध्यक्ष इन्द्रजीत कुशवाहा तथा सचिव अंगद पटेल को बनाया गया.इसी तरह सह सचिव राज चौहान तथा धर्मेंद्र सिंघानिया को उपाध्यक्ष चुना गया.सम्मेलन को संबोधित करते हुये भाकपा माले के जिला सचिव हँसनाथ राम ने कहा कहा आइसा भाकपा माले का छात्र संगठन है और काफी तेजी शिक्षा के मुद्दों पर काम रहा है.
उन्होंने पीएम मोदी पर टिप्पणी करते हुये कहा कि कोरोना के दौर में चुनाव कराया जा रहा है लेकिन आज भी स्कूल नही खोले जा रहे है गरीबो के बच्चों का शिक्षा बुरी तरह प्रभावित हो रहा है.इस सम्मेलन को सम्बोधित करते आइसा राष्ट्रीय परिषद सदस्य विकास यादव ने कहा ये सरकार गरीब छात्रों को उच्य शिक्षा देने के लिए मध्य विद्यालय को उत्क्रमित कर हाई स्कूल और हाई स्कूलों को +2 में शामिल किया लेकिन आज तक उसमे पर्याप्त शिक्षकों की बहाली नही की.स्मार्ट क्लास चलाने के नाम पर छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है सरकार.सम्मेलन को भोलेनाथ चौहान, मंटू चौधरी, शैलेश शाह रंजीत पटेल, जितेंद्र चौहान, धनु राम, भीम राजभर, बड़े यादव, उमेश गुप्ता, रोहित जायसवाल, कमलेश माली, सूरज कुमार ठाकुर आदि ने संबोधित किया.