परवेज अख्तर/सीवान : जिले के जी. बी. नगर तरवारा थाना क्षेत्र के शंकरा गांव स्थित डीहा ब्रह्मस्थान के प्रांगण मे ग्रामीणों के सहयोग से चैत्र मास के अवसर पर जन कल्याण हेतु अखण्ड अष्टयाम का आयोजन आचार्य पंडित मुरारी पाठक, बिटू बाबा, बृजेश बाबा, राहुल बाबा, मनोरंजन बाबा, जयप्रकाश बाबा ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ शुभ आरंभ किया गया. आचार्य पंडित श्री पाठक ने बताया कि अखण्ड अष्टयाम का आयोजन होने से लोगो मे भक्ति भावना उत्पन्न होती है भाईचारा स्थापित होता है. मंत्रोच्चारण से ध्वनि से वातावरण में शुद्धि होता है जिससे हृदय बिकार मिटता है जहां तक यज्ञ का ध्वनि जाती है. वहां तक लोगों के अंदर भक्ति भाव के साथ अंदर से विकार मिट जाता है.
यज्ञ के दौरान हवन करने से वायुमंडल शुद्ध होता है जिससे वातावरण शुद्ध होता है और स्वास्थ्य लाभ होता है. इसलिए अखंड अष्टयाम और यज्ञ होना आवश्यक है. आयोजक राजकुमार उपाध्याय ने बताया कि अखण्ड अष्टयाम के दौरान बाल्मीकि आश्रम चंपारण के कीर्तन मंडली के कलाकारों के द्वारा श्रीकृष्ण-श्रीराम नाम का भजन के साथ साथ भगवान शिव, श्रीराम-सीता लक्ष्मण के झांकी दिखाई जाएगी तथा कीर्तन किया जाएगा. अखण्ड अष्टयाम के समापन के उपरांत राम विवाह का आयोजन करते हुए देवी जागरण का आयोजन किया जाएगा. इस मौके पर कृष्णकांत मिश्रा, उदय भान सिंह, अभिराज उपाध्याय, धनंजयमड़ी मिश्रा, अभिजीत शर्मा, दीनबंधु कुमार, राजू सिंह, इम्तेयाज अहमद, जितेंद्र मिश्रा,छोटन सिंह, अभयप्रकाश पप्पू, चंदन सिंह, अंकित उपाध्याय, पूनम देवी, अर्चना उपाध्याय, शांति देवी, गिरजा देवी, पिंकु मिश्रा,काजल कुमारी, प्रीति कुमारी, प्रिया कुमारी, रानी कुमारी समेत सभी ग्रामीण उपस्थित थे.