छपरा : देवरिया में बहरौली मुखिया के नेतृत्व में होगा अखण्ड अष्टयाम

0

4 मई से 6 मई तक 48 घन्टा तक होगा महामंत्र का जप, हवन और उच्चारण

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

छपरा : बहरौली पंचायत के वार्ड 11 सदस्य शशीभूषण तिवारी की अध्यक्षता में ग्रामीणों की एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें देवरिया तख्त टोला के काली मंदिर प्रांगण में 4 मई से 6 मई तक लगातार तीन दिन तक अखण्ड संकीर्तन महामंत्र का जप,हवन और उच्चारण होगा। अखण्ड अष्टयाम को ले मंदिर परिसर में बैठक में निर्णय लिया गया। जिसमे सदस्य का चयन और अष्टयाम में होने वाले आय-व्यय पर प्रकाश डाला गया। वार्ड सदस्य शशी भूषण तिवारी ने बताया कि 4 मई को होने वाले अखण्ड अष्टयाम को ले सभी ग्रामीणों में भक्तिमय का माहौल बना हुआ है।

अखण्ड अष्टयाम कराने को ले सभी लोग इक्षुक है। सभी जनता-जनार्दन के तन-मन-धन के अपार सहयोग से यह अखण्ड अष्टयाम कराया जाएगा। जिसमें पंचायत के मुखिया अजीत सिंह का अमूल्य योगदान मिल रहा है। वार्ड सदस्य शशी भूषण तिवारी ने बताया कि पंचायत के मुखिया पंचायत के विकास समेत धार्मिक कार्यों में भी सबसे आगे रहते हैं। उन्होंने पंचायत का जो विकास किया वह मशरक प्रखंड में एक मिशाल है। मौके पर सरपंच डॉ फुलेश्वर प्रसाद राय, संतोष राय (एलआईसी एजेंट),कमलेश सहनी (शिक्षक),बलिराम साह, राजकुमार राय, लालबाबु राय, सूरज सहनी, लक्ष्मी सहनी,रामलड्डू पंडित आदि लोग उपस्थित रहे ।