- गोपालगंज जिले के थावे थाना के नारायणपुर निवासी नसरुल्लाह मियां का पुत्र शमशेर अली की पीट-पीटकर हुई थी हत्या
- बड़हरिया थानाध्यक्ष श्री प्रवीण प्रभाकर ने कहा की फरार चल रहे आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए चल रही है छापेमारी
✍️परवेज अख्तर/एडिटर इन चीफ:
बीते शुक्रवार को जिले के बड़हरिया थाना के गौसीहाता गांव में हुई जबरदस्त फायरिंग व मारपीट में घायल एक युवक की मौत हो गई थी।मृतक गोपालगंज जिले के थावे थाना के नारायणपुर निवासी नसरुल्लाह मियां का पुत्र शमशेर अली था।इस मामले में दोनों पक्षों की ओर से नामजद प्राथमिकी कराई गई है।बताते चलें कि शुक्रवार की शाम तीन बजे गौसीहाता गांव में दो पक्षों में वर्चस्व की लड़ाई को लेकर जमकर फायरिंग व मारपीट की घटना हुई थी।इस घटना में बड़हरिया थाना की पुलिस ने अपनी वीरता का परिचय दिखाते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया गया था,लेकिन घटना के 5 दिन बीत जाने के बाद भी दर्ज कांड का मुख्य सूत्रधार सह पकड़ी पंचायत का मुखिया आलमगीर अब भी पुलिस पकड़ से बाहर है और मुखिया का रौब दिखाते हुए आलमगीर दर्ज कांड के सूचक को इलाके में घूम घूम कर अपना नाम दर्ज कांड से हटवाने को लेकर घटना की पुनरावृति करा देने की धमकी दे रहा है।
जिससे दर्ज कांड के सूचक समेत परिजनों में दहशत का माहौल बना हुआ है। परिजनों का सीधा आरोप है कि हत्याकांड का मुख्य सूत्रधार मुखिया आलमगीर का सांठगांठ अपराधिक चरित्र के व्यक्तियों से है।परिजनों का कहना है कि मुखिया आलमगीर का कहना है कि पैसे के बल पर हम अपना नाम दर्ज कांड से हटवाने के बाद ऐसा सबक सिखाएंगे की तुम सभी उसे जीवन में याद रखोगे।यहां बताते चले कि थानाध्यक्ष श्री प्रवीण प्रभाकर के द्वारा घटना में शामिल अब तक मात्र तीन आरोपितों को हीं गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। बाकी दर्ज कांड के सभी आरोपी अब तक फरार चल रहे हैं।जिससे परिजन खौफजदा की जिंदगी जीने को मजबूर हैं। इस संदर्भ में बड़हरिया थानाध्यक्ष श्री प्रवीण प्रभाकर ने बताया कि फरार चल रहे दर्ज कांड के सभी आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
सभी आरोपित घर छोड़कर फरार हैं,जल्द हीं उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।यहां बताते चलें कि गौसीहाता स्थित आरा मशीन के नजदीक से थावे थाना के नारायणपुर के शमशेर अली को भागने के क्रम में ग्रामीणों ने पकड़ लिया था।जिसके बाद स्थानीय मुखिया आलमगीर के इशारे पर जमकर धुनाई कर दी गई थी।जिसे सदर अस्पताल में इलाज के बाद नाजुक स्थिति में पटना रेफर किया गया था। इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में उसने अंतिम सांसे ली थी। इस मामले में मृतक शमशेर अली के भाई जालिम आलम जो कि गोपालगंज जिला के थावे थाना के नारायणपुर गांव का निवासी है।उसने अपने दर्ज प्राथमिकी में कुल आठ को नामजद किया है।
जिसमें गौसीहाता के मुखिया आलमगीर, चुनचुन सहित अन्य लोग शामिल हैं।वहीं दूसरे पक्ष से घायल साबिर के पिता अली अहमद ने मारपीट की घटना की प्राथमिकी दर्ज कराई है।इस मामले में शहबाज आलम व गोपालगंज जिला के उचकागांव थाना के राजघाट के आकाश कुमार को नामजद किया है।पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को अब तक गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।जिसमें शहबाज,एलइशरत व साबिर आलम शामिल हैं।वहीं घटना के 5 दिन बीत जाने के बाद भी घटना में अन्य शामिल आरोपित फरार चल रहे हैं।जबकि हत्याकांड का नामजद आरोपी मुखिया आलमगीर जो इलाके में घूम-घूम कर खुलेआम धमकी दे रहा है।जिससे परिजनों में दहशत का माहौल बना हुआ है।