परवेज अख्तर/सिवान: स्वास्थ्य विभाग की ओर से दारौंदा प्रखंड के 98 हजार 700 बच्चों को शुक्रवार को एल्बेंडाजोल (कृमि नाशक गोली) की खुराक दी जाएगी। इस संबंध में स्वास्थ्य प्रबंधक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि 22 सितंबर को सभी सरकारी एवं सहायता प्राप्त विद्यालयों, आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को एल्बेंडाजोल (कृमि नाशक गोली) की खुराक दी जाएगी। अगर इस दिन जो बच्चे खुराक लेने से वंचित हो जाएंगे तो उन्हें अगली तिथि 27 सितंबर को खुराक दी जाएगी। इसको लेकर गुरुवार को बीआरसी में लेखापाल संजय गुप्ता के नेतृत्व में संकुलवार एल्बेंडाजोल दवा का वितरण किया गया। चिकित्सक एसएस कुमार ने बताया कि पेट में कीड़ों की वजह से शरीर में खून की कमी हो जाती है।
कीड़ों की वजह से बच्चों की एकाग्रता व स्मरण शक्ति पर विपरीत प्रभाव पड़ता है और उनका पूर्ण विकास भी नहीं हो पाता। उन्होंने कहा कि अच्छी आदतें जैसे कि खाने से पहले व शौच के बाद साबुन से अच्छी तरह हाथ धोना, नाखूनों को छोटा रखना, बाजार में बिकने वाली खुली वस्तुएं, कटे हुए फल नहीं खाने, पीने के लिए स्वच्छ पानी का प्रयोग करना, खुले में शौच न करने को शामिल करके पेट में कीड़ों के संक्रमण से बचाया जा सकता है। पेट में कीड़े के संक्रमण का समाप्त करने के लिए वर्ष में दो बार दवा एल्बेंडाजोल की खुराक लेनी चाहिए। एक वर्ष से 19 आयु के सभी बच्चों को एल्बेंडाजोल की खुराक दी जाती है।