कचहरी दुर्गा मंदिर के समीप आयोजित भंडारे को लेकर सभी तैयारियां पूरी

0

परवेज़ अख्तर/सीवान :- कचहरी दुर्गा मंदिर के सामने विशाल कुमार चौरसिया की अध्यक्षता में एक विशाल भंडारे का आयोजन सुनिश्चित किया गया है।आयोजित विशाल भंडारे में भक्तगण बढ़ चढ़कर हिस्सा लें। पौराणिक ग्रंथों में अन्य दान को महादान बताया गया है। भंडारा समाज में समरसता पैदा करता है जिसमें जात पात धर्म का भेद मिट जाता है । सभी धर्मों में यज्ञ या किसी कार्यक्रम के समापन पर भंडारा के महत्व को बताया गया है पद्मपुराण के सृष्टिखंड में एक कथा में है। जिसमें विदर्भ राजा तपस्या करके ब्रह्मलोक पहुंच जाते है। लेकिन उन्होंन जीवन में अन्न दान नहीं किया होता, इसलिए उन्हें भोजन नहीं मिलता। आयोजकों का मानना है कि नवरात्रि के मौके पर प्रसाद ग्रहण करने आए श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार का कठिनाई ना हो। भंडारे का आयोजन नवरात्रि के नवमी तथा बिजय दशमी आयोजित की जाएगी।जिसकी तैयारियां जोर-शोर से चल रही है। आयोजकों ने बताया कि उनका उद्देश्य है कि अधिक से अधिक संख्याा में भक्तगण भंडारे में पधारे तथा प्रसाद ग्रहण करें। उन्होंने बताया कि कि भंडारे का आयोजन प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष बड़े पैमाने पर कराने का निर्णय लिया गया है। आयोजित भंडारे में समस्त महादेवा के युवा वर्ग श्रद्धालुओं के सेवा में लगेंगे। महिला श्रद्धालुओं के लिए कुछ अलग व्यवस्था की गई है। ताकि महिला श्रद्धालुओं को प्रसाद ग्रहण करने में किसी भी प्रकार का कठिनाई न हो सके।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali